दुनिया भर में होने वाली तमाम टी20 क्रिकेट लीग के चलते अब खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस पर और भी ज्यादा ज्यादा ध्यान देना होता है और उतना ही अभ्यास भी करना होता है। इसी का नतीजा है कि आए दिन हमको मैदान पर फील्डिंग में कुछ हैरतअंगेज कमाल देखने को मिल जाते हैं। ऐसा ही एक कमाल हुआ बुधवार को वेस्टइंडीज में जारी कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल 2021) के दौरान जब 28 साल के अकील हुसैन ने बाउंड्री के करीब एक गजब का कैच लपका।
सीपीएल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स और गयाना वॉरियर्स के बीच खेले जा रहे टी20 मुकाबले में गयाना की टीम 139 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। अगर उनके किसी बल्लेबाज से विरोधी गेंदबाजों को सबसे ज्यादा खतरा था, वो थे उनके कप्तान निकोलस पूरन। वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीम से खेलने वाला ये विकेटकीपर बल्लेबाज 14 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहा था। वो 2 चौके और 2 छक्के लगा चुके थे। तभी बाउंड्री पर वो एक शानदार कैच का शिकार हो गए।
पारी के 18वें ओवर में अनुभवी गेंदबाज रवि रामपॉल की ऑफ स्टंप पर फेंकी गई गेंद को कवर्स दिशा में छक्के के लिए खेल दिया। ये काफी तेज शॉट था जो पूरी रफ्तार से बाउंड्री की ओर जा रहा था। अकील हुसैन कवर्स में बाउंड्री से थोड़ा आगे खड़े थे लेकिन उन्होंने पीछे जाते हुए हवा में उछलकर एक हाथ से ना सिर्फ बेमिसाल कैच लपका बल्कि गिरते हुए ये भी ध्यान रखा कि बैलेंस ना बिगड़े और कुछ भी बाउंड्री से ना छू पाए।
देखिए अकील हुसैन के शानदार कैच का वीडियो
बेशक निकोलस पूरन आउट हो गए लेकिन ये मैच अंतिम तक रोमांचक बना रहा। दरअसल, लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना की टीम ने भी ठीक वही स्कोर बनाया (138/9) जो त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बनाया था, ना एक विकेट आगे-पीछे, ना एक रन कम या ज्यादा। मैच टाई हो चुका था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल