भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई, अब मंगलवार से तैयारी शुरू

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 01, 2021 | 21:35 IST

Covid-19 test of India and England players: भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट कराया गया जिसकी रिपोर्ट आ चुकी हैं।

India and England cricketers in Chennai
India and England cricketers in Chennai  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारत बनाम इंग्लैंड (टेस्ट सीरीज 2021)
  • भारत और इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव
  • अब मंगलवार से दोनों टीम के खिलाड़ी कर सकेंगे ट्रेनिंग

चेन्नईः भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सदस्य छह दिवसीय पृथकवास के दौरान हुए तीन कोविड-19 परीक्षण में नेगेटिव आए हैं जिससे शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट से तीन दिन पूर्व दोनों टीमों के पहले पूर्ण ट्रेनिंग सत्र का रास्ता साफ हो गया। आस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट श्रृंखला जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने अपने घरों में समय बिताया और फिर इसके बाद पिछले हफ्ते बुधवार से समूहों में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़े।

बीसीसीआई के अपडेट के अनुसार, ‘‘भारतीय क्रिकेट टीम ने आज चेन्नई में अपना पृथकवास पूरा किया। कोविड-19 के लिए नियमित अंतराल पर तीन आरटी-पीसीआर परीक्षण किए गए और सभी नतीजे नेगेटिव आए हैं। टीम का आज शाम पांच बजे से पहला आउटडोर सत्र होगा और नेट सत्र कल से शुरू होगा।’’

श्रीलंका दौरे पर नहीं जाने वाले इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और रोरी बर्न्स का पृथकवास पहले ही पूरा हो चुका है और वे ट्रेनिंग कर रहे हैं। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘कल हुए पीसीआर परीक्षण के सभी नतीजे नेगेटिव आए हैं। इंग्लैंड की टीम अब पृथकवास से बाहर है और भारतीय समयानुसार कल दोपहर दो से पांच बजे तक स्टेडियम मे पूर्ण समूह के रूप में अभ्यास करेगी।’’

इंग्लैंड की टीम श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला 2-0 से जीतकर बुधवार को चेन्नई पहुंची। इंग्लैंड की टीम के सामने हालांकि विराट कोहली की अगुआई वाली टीम के खिलाफ चार टेस्ट की श्रृंखला बड़ी चुनौती होगी। इंग्लैंड भारत में टेस्ट श्रृंखला जीतने वाली पिछली विरोधी टीम थी।

भारतीय टीम पिछले तीन साल में दो बार आस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला जीतकर आत्मविश्वास से भरी है। भारत ने पिछले महीने आस्ट्रेलिया को टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से हराया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर