यादों में खोए हार्दिक पांड्या, शेयर की तीन साल पुरानी ये तस्वीर

क्रिकेट
Updated Oct 16, 2019 | 16:58 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। पांड्या की यह तस्वीर तीन साल पुरानी है जब उन्होंने वनडे में डेब्यू किया था।

Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या  |  तस्वीर साभार: Twitter

नई दिल्ली: भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के वनडे क्रिकेट में तीन साल पुरे हो गए हैं। पांड्या ने बुधवार को एक तस्वीर शेयर कर अपने डेब्यू के खास पल को याद किया। उन्होंने 2016 में भारत के लिए अपना पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेला था। इस मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए थे। पांड्या को 16 अक्टूबर को मैच से पहले भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया की कैप दी थी।

26 वर्षीय पांड्या ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आज से तीन साल पहले मेरे वनडे डेब्यू का एक पल... टीम इंडिया के साथ अब तक एक यादगार सफर रहा है। हर बार जब मैं मैदान में कदम बढ़ाता हूं तो मुझे बचपन के एक सपने का एहसास होता है, जब मैंने अपने देश के लिए खेलने के बारे में सोचा था।.. मेरे लिए इससे बढ़कर कोई सम्मान नहीं है।

 

 

हार्दिक अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट, 54 वनडे और 40 टी20 अंरराष्ट्रीय खेल चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 532 रन बनाए और 17 विकेट अपने नाम किए। वहीं, वनडे में उन्होंने 957 रन बनाए और 54 विकेट हासिल किए। इसके अलावा पांड्या ने टी20 में 310 रन बनाए और 38 विकेट झटके।

गौरतलब है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं। उनकी हाल ही में लंदन में पीठ की सफल सर्जरी हुई है। पांड्या को सर्जरी के कारण लगभग चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है। पांड्या ने सर्जरी के बाद शनिवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो लगाते हुए लिखा, 'सर्जरी सफल रही। आप सभी की शुभकामनाओं के लिये शुक्रिया। जल्द ही वापसी करूंगा। तब तक मेरी कमी महसूस कीजिए।'

बड़ौदा का यह ऑलराउंडर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में खेला था और चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गया। वह बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी नहीं खेल पायेंगे। हार्दिक को पिछले साल सितंबर में सयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप के दौरान चोट लगी थी। वह आईपीएल और विश्व कप में खेलने के लिये समय पर उबर गये थे, लेकिन बाद में फिर उन्हें यह चोट परेशान करने लगी।

 

 

 

 

 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर