एलेन बॉर्डर ने भारत से टेस्ट मैचों पर इस प्लेयर को दी कड़वी सलाह, कहा- अभी से सीखो कैसे खेलना है स्वीप

क्रिकेट
भाषा
Updated Jul 26, 2022 | 00:10 IST

Allan Border on Travis Head: एलेन बॉर्डर ने भारत से टेस्ट मैचों को लेकर ट्रेविस हेड को कड़वी सलाह दी है। बॉर्डर ने कहा कि हेड को टर्न लेती गेंद के खिलाफ खेलना सीखना होगा।

Travis Head
ट्रेविस हेड  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • ट्रेविस हेड ने 2018 में टेस्ट डेब्यू किया
  • हेड 28 टेस्ट में 1601 रन बना चुके हैं
  • उन्होंने चार शतक, आठ फिफ्टी जड़ी हैं

मेलबर्न: पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को सलाह दी है कि अगर वह अगले साल भारत के चार टेस्ट मैच के दौरे के दौरान मैथ्यू हेडन की सफलता को दोहराना चाहते हैं तो उन्हें स्पिनरों के खिलाफ अपनी तकनीक में सुधार करना होगा। हेड को पिछली एशेज श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था लेकिन उप महाद्वीप में खेलते हुए (पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ) उनकी फॉर्म में गिरावट आई और वह कुल 91 रन ही बना सके जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 26 रन रहा।

'सीखना होगा कि स्वीप कैसे करना है'

क्रिकेट.कॉम.एयू ने उनके हवाले से कहा, ‘‘यह तो तय है कि उसे (हेड को) बैठकर अभी से बेहतर तकनीक हासिल करने के लिए काम करना होगा।’’ बॉर्डर ने कहा कि उन्होंने स्पिन के अनुकूल विकेटों पर बल्लेबाजी को लेकर हेड से बात की है। टेस्ट क्रिकेट में 11,174 रन बनाने वाले बॉर्डर ने कहा, ‘‘मैंने स्पिन के अनुकूल विकेटों पर बल्लेबाजी को लेकर उससे बात की है। उसे सीखना होगा कि स्वीप कैसे करना है और इसे अच्छी तरह कैसे करना है। उसे अपने कदमों का इस्तेमाल करना होगा।’’

यह भी पढ़ें: ट्रेविस हेड ने ब्रिस्‍बेन में जमाया तूफानी शतक, रिकॉर्ड्स बुक में अपना नाम दर्ज कराया

'टर्न लेती गेंद के खिलाफ कैसे खेलें'

उन्होंने कहा, ‘‘हम उपमहाद्वीप का काफी दौरा करेंगे इसलिए अगर वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है तो उसे यह सीखने की जरूरत है कि टर्न लेती गेंद के खिलाफ कैसे खेला जाता है।’’ हेडन ने 2001 में भारत का दौरा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दो शतक और एक दोहरे शतक की मदद से 549 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट की श्रृंखला के लिए अगले साल भारत का दौरा करना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर