BAN vs SL: 'दिल दुखाने वाला रिकॉर्ड': दोहरा शतक जमाने से चूके एंजेलो मैथ्‍यूज, टेस्ट में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Angelo Mathews got out on 199: श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्‍यूज बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले टेस्‍ट में दोहरा शतक जमाने से चूक गए। एंजेलो मैथ्‍यूज 199 रन बनाकर आउट हुए।

Angelo Mathews
एंजेलो मैथ्‍यूज 
मुख्य बातें
  • एंजेलो मैथ्‍यूज बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले टेस्‍ट में 199 रन बनाकर आउट हुए
  • एंजेलो मैथ्‍यूज टेस्‍ट में अपना दूसरा दोहरा शतक जमाने से चूके
  • एंजेलो मैथ्‍यूज टेस्‍ट क्रिकेट में 99 और 199 रन पर आउट होने वाले पहले बल्‍लेबाज बने

चट्टोग्राम: श्रीलंका के अनुभवी बल्‍लेबाज एंजेलो मैथ्‍यूज सोमवार को टेस्‍ट क्रिकेट में 199 रन पर आउट होने वाले अपने देश के दूसरे बल्‍लेबाज बने। सीनियर बल्‍लेबाज बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले टेस्‍ट में अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक जमाने से चूके। बता दें कि बांग्‍लादेश और श्रीलंका के बीच चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्‍टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। श्रीलंका के कप्‍तान दिमुथ करुणारत्‍ने ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया।

एंजेलो मैथ्‍यूज (199) की पारी की बदौलत श्रीलंका की पहली पारी 397 रन बनाए। मैथ्‍यूज के अलावा, दिनेश चंडीमल और कुसल मेंडिस ने शानदार अर्धशतक जमाए। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने टेस्‍ट के पहले दिन अपना शतक पूरा किया था। दूसरे दिन में भी उन्‍होंने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, बांग्‍लादेशी स्पिनर नईम हसन ने 34 साल के मैथ्‍यूज को आउट किया। मैथ्‍यूज ने आगे बढ़कर शॉट मारना चाहा, लेकिन उनकी टाइमिंग अच्‍छी नहीं रही और स्‍क्‍वायर लेग पर शाकिब अल हसन ने कैच पकड़ा। 

इसी के साथ एंजेलो मैथ्‍यूज दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जो टेस्‍ट क्रिकेट में 99 और 199 रन पर आउट हुए। वैसे 199 रन पर आउट होने के साथ ही एंजेलो मैथ्‍यूज भारतीय बल्‍लेबाज केएल राहुल के क्‍लब में जुड़ गए हैं। 2016 में राहुल इंग्‍लैंड के खिलाफ चेन्‍नई में 199 रन पर आउट हुए थे। तब आदिल राशिद ने उनका विकेट लिया था।

टेस्‍ट क्रिकेट में 199 रन  पर आउट होने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट

  1. मु्दस्‍सर नजर बनाम भारत, 1984
  2. मोहम्‍मद अजहरुद्दीन बनाम श्रीलंका, 1984
  3. मैथ्‍यू एलियट बनाम इंग्‍लैंड, 1997
  4. सनथ जयसूर्या बनाम भारत, 1997
  5. स्‍टीव वॉ बनाम वेस्‍टइंडीज, 1999
  6. यूनिस खान बनाम भारत, 2006
  7. इयान बेल बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2008
  8. स्‍टीव स्मिथ बनाम वेस्‍टइंडीज, 2015
  9. केएल राहुल बनाम इंग्‍लैंड, 2016
  10. डीन एल्‍गर बनाम बांग्‍लादेश, 2017
  11. फाफ डु प्‍लेसिस बनाम श्रीलंका, 2020
  12. एंजेलो मैथ्‍यूज बनाम बांग्‍लादेश, 2022

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर