अनिल कुंबले ने भी कोरोना वायरस से लड़ाई में अपना योगदान दिया

Anil Kumble donates: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व कोच अनिल कुंबले ने भी कोरोना वायरस से जंग के खिलाफ सरकार की मदद के लिए अपना योगदान दिया है।

Anil Kumble
Anil Kumble  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • कोरोना वायरस से जंग में तमाम आम व खास लोग कर रहे हैं आर्थिक मदद
  • सरकार की मदद के लिए क्रिकेट जगत के सितारों ने भी बढ़ाए मदद के हाथ
  • पूर्व भारतीय कप्तान व कोच अनिल कुंबले ने भी दिया अपना योगदान

बेंगलुरू: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए देश के तमाम आम व खास लोग आर्थिक मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। कोई सरकार के कोष में योगदान दे रहा है तो कोई अपने ही अंदाज में जरूरतमंदों की मदद करने में जुटा है। क्रिकेट जगत के सितारों व तमाम क्रिकेट संघों ने भी दिल खोलकर दान किया है। पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने इस महामारी से लड़ने के लिए केंद्र और कर्नाटक राज्य राहत कोष में दान दिया है।

जंबो के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 को भगाने के लिये हम सभी को एकजुट होकर इससे लड़ना होगा। मैंने पीएम राहत कोष और मुख्यमंत्री (कर्नाटक) राहत कोष में योगदान किया है। कृपया घर पर रहिये, सुरक्षित रहिये।’’

हालांकि इस महान लेग स्पिनर ने दान की हुई राशि का खुलासा नहीं किया। देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है जबकि सोमवार रात तक इससे संक्रमित 1251 से ज्यादा मामले थे। अच्छी खबर ये रही है कि इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है। अब तक तकरीबन 140 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर