एशेज सीरीज: 'बायो बबल में समय बिताए बगैर, दूसरों को लेक्चर ना दें', पूर्व इंग्लिश कप्तान ने टिम पेन को जमकर लताड़ा

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Oct 04, 2021 | 14:21 IST

Nasser Hussain on Tim Pain: ऑस्ट्र्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने हाल में इंग्लैंड के क्रिकेटरों पर सख्त टिप्पणी की थी। अब पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने पेन को जमकर लताड़ा है।

 Australia test captain Tim Pain
टिम पेन (फाइल फोटो)  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को दिसंबर से एशेज सीरीज खेलनी है
  • ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के लिए कड़े क्वारंटीन नियम बनाए हैं
  • बताया जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी नियमों से खुश नहीं

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन पर निशाना साधते हुए कहा है कि टिम पेन को इंग्लैंड के खिलाड़ियों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है। हुसैन ने कहा कि उन्हें जो रूट की टीम पर गर्व हो रहा है कि इन्होंने अपना मनोबल ऊंचा रखा है और अपनी टेस्ट प्रतिबद्धता का सम्मान रखा है। हुसैन ने डेली मेल के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा, 'अभी, ऐसा लगता है कि इंग्लैंड के टेस्ट खिलाड़ियों को एशेज में क्वारंटीन को लेकर उनके रवैये के बारे में विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया से काफी आलोचना मिल रही है। मार्च 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद से इंग्लैंड ने 18 टेस्ट मैच खेले हैं। यह किसी और की तुलना में पांच अधिक है जबकि ऑस्ट्रेलिया से 14 ज्यादा है।'

'ऑस्ट्रेलिया में लोग इंग्लिश क्रिकेटरों लेक्चर दे रहे'

उन्होंने कहा, 'जिस तरह से इंग्लैंड की टेस्ट टीम ने मुश्किल हालात में अपने को आगे बढ़ाया और अपने परिवार से दूर समय बिताया, उस पर मुझे काफी गर्व है। इससे मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हुआ है।' हुसैन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में लोग इंग्लैंड के क्रिकेटरों को लेक्चर दे रहे हैं और उन्हें एशेज सीरीज के दौरान कठिन क्वारंटीन प्रोटोकॉल स्वीकार करने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने इंग्लैंड के क्रिकेटरों को लेक्चर देना शुरू कर दिया है और कह रहे हैं कि वे इसके लिए मान जाएं। जब हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पेन ने बात की तो मुझे उसमें सहानुभूति नहीं दिखी।'

'बायो बबल में समय बिताए बगैर, लेक्चर ना दें'

ऑस्ट्र्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान पेन ने हाल ही में इंग्लैंड के क्रिकेटरों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि कोई भी उन्हें एशेज में खेलने के लिए मजबूर नहीं कर रहा है। हुसैन ने कहा, 'घर से बाहर एशेज जैसी सीरीज में देश का प्रतिनिधित्व करना किसी प्रोफेशनल क्रिकेटर के लिए सम्मान की बात है। कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल में भाग लेकर खुद पर अतिरिक्त बोझ बढ़ाया है। मैं समझ सकता हूं लेकिन जब तक आप बायो बबल में खुद समय नहीं बिताएं तब तक दूसरों को लेक्चर नहीं दें कि उन्हें किस तरह व्यवहार करना है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर