विराट कोहली की खराब लय और टीम में जगह को लेकर आशीष नेहरा ने दिया ये बयान

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Jul 14, 2022 | 16:33 IST

Ashish Nehra on Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने विराट कोहली की खराब लय और उनकी टीम इंडिया में जगह को लेकर बयान दिया है।

virat kohli
विराट कोहली  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • विराट कोहली की खराब लय पर आशीष नेहरा का बयान
  • नेहरा ने कोहली की टीम में जगह पर प्रतिक्रिया दी
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में विराट कोहली नहीं

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। आधुनिक क्रिकेट में ऑल-फॉर्मेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक कोहली लगभग दो साल से अपने बल्ले से अभी भी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं।

33 वर्षीय कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से एक भी शतक नहीं लगाया है। उन्होंने आखिरी बार कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन बनाए थे। हाल ही में कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। कोहली ने दो पारियों में 11 और 20 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड ने 7 विकेट से टेस्ट जीत लिया।

पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने विराट कोहली का समर्थन किया है और कहा कि उन्हें कुछ और मौके दिए जाने चाहिए, ताकि वे अपना प्रदर्शन दिखा सकें।

नेहरा ने सोनी स्पोर्ट्स के हवाले से कहा, "हम विराट जैसे व्यक्ति के बारे में बात कर रहे हैं। हां, यह कहीं नहीं लिखा है कि वह भारत के लिए खेलते रहेंगे। माना कि अभी वे अपनी फॉर्म में नहीं है, लेकिन भूलना नहीं चाहए कि वह एक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए बहुत कुछ किया है। साथ ही कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं, जो उनके नाम दर्ज हैं।"

उन्होंने आगे बताया, "33 साल की उम्र में उनकी फिटनेस उनके लिए कोई समस्या नहीं है। सभी को उम्मीद है कि विराट अच्छा करेंगे, इसलिए उन्हें कुछ और मौके दिए जाने चाहिए ताकि वे अपनमा सर्वश्रेष्ठ दे सकें।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर