इन दो देशों की टीमों के बीच शुरू हो सकता है क्रिकेट, चर्चा ने जोर पकड़ा

इन दिनों क्रिकेट पूरी तरह से ठप्प है और फैंस इंतजार कर रहे हैं कि कब खिलाड़ी मैदान पर लौटें। दो देश इस तरफ तेजी से अपने कदम बढ़ा रहे हैं।

Australia vs New Zealand
Australia vs New Zealand  |  तस्वीर साभार: AP, File Image

मेलबर्न: दुनिया कोरोना काल में है और अधिकतर देश लॉकडाउन में हैं। लोग अपने घरों में बंद हैं और इस दौरान खेल प्रेमी भी टीवी पर अपने पसंदीदा खेलों को नहीं देख पा रहे हैं क्योंकि खेल गतिविधियां भी पूरी तरह से ठप्प पड़ी हैं। दुनिया भर में सभी खेल आयोजन रद्द या स्थगित कर दिए गए हैं। ऐसे में सवाल है कि आखिर कब एक बार फिर खेल जगत में हलचल शुरू होगी। एक तरफ जहां यूरोप में फुटबॉल दोबारा शुरू करने की जद्दोजहद जारी है, वहीं अब क्रिकेट जगत में भी दो देश इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड।

पूर्व निर्धारित अंतरराष्ट्रीय दौरे नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड आपस में लगातार मैच खेलने की संभावना तलाश रहे हैं।आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सरकारें पृथकवास से मुक्त यात्रा के लिए गलियारा खोलने की योजना बना रही हैं और ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड वाइट ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष केविन रॉबर्ट्स के साथ क्रिकेट मैचों की संभावना पर चर्चा की।

वाइट ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘मैंने इस बारे में केविन रॉबर्ट्स के साथ बात की। अगर ऐसा होता है तो यह शानदार होगा।’ उन्होंने कहा, ‘आगे बढ़ते हुए यह कुछ मौके देगा लेकिन मुझे लगता है कि महत्वपूर्ण यह है कि हम अपना दिमाग खुला रखें और लचीलापन दिखाएं जिससे कि मौका मिलने पर हम उसका फायदा उठा सकें।’

वाइट ने कहा, ‘हमने विशेष रूप से किसी चीज पर बात नहीं की है। हमने एक-दूसरे के खिलाफ खेलने की संभावना पर बात की है।’ इंडियन प्रीमियर लीग के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने, बांग्लादेश के टेस्ट दौरे के रद्द होने और जुलाई में इंग्लैंड के सीमित ओवरों के मैचों के दौरे के भी रद्द होने की आशंका के बीच आस्ट्रेलिया को इन सर्दियों में क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

आस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के आयोजन पर भी अनिश्चितता है। न्यूजीलैंड का घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र भी अनिश्चित है जिसमें पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को टेस्ट श्रृंखला जबकि श्रीलंका को सीमित ओवरों के मैचों के लिए उसके यहां आना है।

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मार्च में तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेल रहे थे जब कोरोना वायरस के कारण इस श्रृंखला को रद्द करना पड़ा। पहला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेला गया था।

इंग्लैंड में भी बनाया गया है फॉर्मूला !

उधर इंग्लैंड में भी क्रिकेट की बहाली के लिए चर्चा जोर पकड़ चुकी है। अगर पूरा सीजन रद्द हुआ तो इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा इसलिए वे किसी तरह क्रिकेट को दोबारा शुरू करना चाहते हैं। इसके लिए जिस एक फॉर्मूले की सबसे ज्यादा चर्चा है, वो है खिलाड़ियों को परिवारों व आम लोगों से तीन-चार हफ्तों के लिए पूरी तरह से अलग रखना और फिर मैच कराना। उनके कुछ खिलाड़ियों ने इसका समर्थन भी किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर