Women's World Cup: नैट स्किवर के तूफानी शतक पर फिरा पानी, ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को चटाई धूल

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 05, 2022 | 17:14 IST

Australia vs England Women’s World Cup Match: इंग्लैंड की नैट स्किवर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद तूफानी शतक जमाया, लेकिन वह टीम को जीत की मंजिल तक नहीं पहुंच सकीं।

Australia Women vs England Women in Women's World Cup 2022
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया।  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • महिला वनडे विश्व कप 2022
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच
  • इंग्लैंड ने करीबी मैच गंवाया

हैमिल्टन: सलामी बल्लेबाज रशेल हेन्स की 130 रन की शानदार शतकीय पारी और कप्तान मेग लैनिंग (86) के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां आईसीसी महिला विश्व कप के बड़े स्कोर वाले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड पर 12 रन से जीत दर्ज की। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर शेन वॉर्न और रॉडनी मार्श के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा गया।

ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद हेन्स और लैनिंग के बीच 196 रन की साझेदारी की बदौलत तीन विकेट पर 310 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के खिलाफ यह विश्व कप में बना सर्वोच्च स्कोर था। हेन्स ने 131 गेंद में 14 चौके और एक छक्के से 130 रन बनाये जबकि लैनिंग ने 110 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। 

यह भी पढ़ें- Women's World Cup 2021: जानिए, कब और कहां देखें भारत-पाकिस्तान मुकाबला लाइव

इंग्लैंड की टीम इस स्कोर के जवाब में 50 ओवर में आठ विकेट पर 298 रन ही बना सकी। हालांकि उसके लिये नैट स्किवर 85 गेंदों में 109 रन बनाकर नाबाद रहीं और उनसे पहले सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (74) ने भी टीम को स्कोर तक पहुंचाने के लिये प्रयास किया। लेकिन गत चैंपियन रोमांचक मैच में पीछे रह गई।

इससे पहले इंग्लैंड की गेंदबाजों ने अच्छी शुरूआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली (28) को जल्दी ही आउट कर दिया था। जिसके बाद लैनिंग और हेन्स क्रीज पर थीं जिन्होंने संभलते हुए यह शानदार साझेदारी निभाई। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम 10 ओवर में 100 रन जोड़े। लैनिंग 43वें ओवर में आउट हुई लेकिन बेथ मूनी (नाबाद 27 रन) और एलिस पैरी (पांच गेंद में नाबाद 14 रन) ने टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें- 25 साल और 27 रन, पाकिस्तान टीम कभी नहीं भूल पाएगी वो 'खौफनाक मंजर'

इस विशाल लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने लॉरेन विनफील्ड हिल (शून्य) के रूप में पहला विकेट गंवाया। कप्तान हीथर नाइट (40) और ब्यूमोंट ने 92 रन की भागीदारी निभायी। ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से विकेट झटके, पर स्किवर डटीं रहीं और अपना शतक पूरा करने के बाद अंत तक नाबाद रहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर