डेविड वॉर्नर को है ऑस्ट्रेलियाई टीम के इन दौरों के रद्द होने का संदेह

Australia tour of England 2020: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर( David Warner) को कोरोना संक्रमण के कारण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के इन दो दौरों के रद्द होने का अंदेशा है

David Warner
डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच  
मुख्य बातें
  • रद्द हो सकता है ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड और स्कॉर्टलैंड दौरा
  • जून-जुलाई में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड और स्कॉर्टलैंड के खिलाफ खेलनी थी सीमित ओवरों की क्रिकेट
  • ईसीबी ने पहले ही अपने यहां क्रिकेट के आयोजन पर 1 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है प्रतिबंध

मेलबर्न: पूरी दुनिया में क्रिकेट सहित सभी खेलों के मैदान सूने पड़े हैं। कोरोना का कहर है थमने का नाम ही नहीं ले रहा। एक के बाद एक क्रिकेट सीरीज रद्द होती जा रही हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा जून में होने वाला इंग्लैंड का दौरा रद्द कर दिया। ऐसे में इंग्लैंड और यूरोप में  कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते ऑस्ट्रेलिया का आगामी इंग्लैंड दौरे के भी रद्द होने की संभावना है। 

ईग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में अपने यहां हर तरह की क्रिकेट गतिविधियों के आयोजन पर 1 जुलाई तक प्रतिबंध लगा दिया है। पहले ये प्रतिबंध 28 मई तक था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए उनकी टीम का इंग्लैंड और स्कॉर्टलैंड दौरा करने की संभावना न के बराबर है।

जून-जुलाई में होना था ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को 29 जून को स्काटलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेलना है। इसके बाद तीन जुलाई से विश्व चैंपियन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन होना है। ऐसे में वॉर्नर ने कहा, 'इंग्लैंड में जो कुछ हो रहा है उसे देखते हुए अभी हमारे वहां जाने की संभावना न के बराबर है।'

ईसीबी ने एक जुलाई तक सभी तरह की क्रिकेट को स्थगित करने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ जून में होने वाली टेस्ट श्रृंखला का भी नया कार्यक्रम तैयार किया है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही जून में होने वाले बांग्लादेश दौरे को रद्द कर दिया है। वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ अगस्त में होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के आयोजन की संभावना भी भी नहीं है। ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों को क्रिकेट का लुत्फ उठाने के लिए लंबा इंतजार करना होगा। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर