पाकिस्तान दौरे को जारी रखने के बारे में ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम कोच ने दिया बड़ा बयान, पेशावर में हुआ था विस्फोट

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 05, 2022 | 17:04 IST

Andrew Mcdonald's statement about Pakistan tour: ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि उनकी टीम सुरक्षित हाथों में है। मैकडोनाल्ड ने कहा कि यदि स्थितियां बदलती हैं तो वे सुरक्षा विशेषज्ञों की राय के अनुसार चलेंगे।

andrew mcdonald
एंड्रयू मैकडोनाल्ड 
मुख्य बातें
  • एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मौजूदा पाकिस्तान दौरे पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है
  • एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि उनकी टीम सुरक्षित हाथों में हैं
  • मैकडोनाल्ड ने कहा कि किसी भी प्रकार की चिंता हुई तो सुरक्षा विशेषज्ञों की राय लेंगे

रावलपिंडी: पेशावर की एक मस्जिद में आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 56 लोगों के मारे जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि उनकी टीम सुरक्षित हाथों में है और सुरक्षा विशेषज्ञ उनकी टीम का मार्गदर्शन करेंगे।

पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन के खेल बाद मैकडोनाल्ड ने कहा कि यदि स्थितियां बदलती हैं तो वे सुरक्षा विशेषज्ञों की राय के अनुसार चलेंगे। दौरे के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर मैकडोनाल्ड ने कहा, 'हमारे सुरक्षाकर्मी यहां हमारे साथ में हैं और वे हमारा मार्गदर्शन करेंगे।'

उन्होंने कहा, 'रावलपिंडी पहुंचने के बाद से हमारी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया तथा विशेषज्ञ लगातार हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं। यदि कुछ बदलाव होता है तो मुझे लगता है कि वे उस बारे में बात करेंगे।' ऑस्ट्रेलिया की टीम 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान दौरे पर आयी है और उन्हें राष्ट्राध्यक्षों जैसी सुरक्षा प्रदान की गयी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर