नहीं खत्‍म हो रहा भाई-भतीजावाद, दिवंगत जगमोहन डालमिया के बेटे अविषेक बने सबसे युवा कैब अध्‍यक्ष

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 06, 2020 | 09:48 IST

Avishek Dalmiya CAB President: सौरव गांगुली के बीसीसीआई की कमान संभालने के बाद कैब अध्यक्ष पद खाली पड़ा था। लोढा सिफारिशों वाले संविधान के अनुसार अविषेक छह नवंबर 2021 से 'कूलिंग आफ पीरीयड' में चले जायेंगे।

avishek dalmiya
अविषेक डालमिया 
मुख्य बातें
  • 38 की उम्र में सबसे युवा कैब अध्‍यक्ष बने अविषेक डालमिया
  • सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्‍यक्ष बनने के बाद यह पद खाली था
  • सौरव गांगुली के बड़े भाई स्‍नेहाशीष गांगुली संयुक्‍त सचिव चुने गए हैं

कोलकाता: बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत जगमोहन डालमिया के बेटे अविषेक को बुधवार को बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव में निर्विरोध चुना गया, जिससे वह 38 साल की उम्र में सबसे युवा कैब अध्यक्ष बन गये। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बड़े भाई और बंगाल के पूर्व बल्लेबाज स्नेहाशीष गांगुली नये संयुक्त सचिव चुने गये हैं, पहले इस पद पर डालमिया जूनियर काबिज थे।

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के बीसीसीआई की कमान संभालने के बाद कैब अध्यक्ष पद खाली पड़ा था। लोढा सिफारिशों वाले संविधान के अनुसार अविषेक छह नवंबर 2021 से 'कूलिंग आफ पीरीयड' में चले जायेंगे, जिससे उनका कार्यकाल 22 महीनों का होगा। इस तरह अविषेक कैब के 18वें अध्यक्ष बने, उनके पिता ने दो बार यह पद संभाला था।

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली को लंदन के लिये फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन वह अपनी बेटी सना के साथ अविषेक को बधाई देने पहुंचे। अविशेक ने पांच सदस्यीय टीम के साथ मीडिया से बात की। उनकी टीम में स्नेहाशीष के अलावा संयुक्त सचिव देबब्रत दास, कोषाध्यक्ष देबाशीष गांगुली और उपाध्यक्ष नरेश ओझा मौजूद थे।

मार्च में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे की पूर्व संध्या पर डालमिया लेक्चर देंगे गांगुली

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली मार्च में जगमोहन डालमिया वार्षिक सम्मेलन में लेक्चर देंगे। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने बुधवार को यह घोषणा की। यह सम्मेलन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 18 मार्च को ईडन गार्डन्स में होने वाले तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जाएगा।

अविषेक ने कैब के अध्यक्ष के रूप में प्रभार लेने के बाद कहा, 'हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली जगमोहन डालमिया वार्षिक सम्मेलन में लेक्चर देने के लिए सहमत हो गए हैं।' उन्होंने साथ ही कहा कि इस एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के इतर विश्व स्तरीय इंडोर सुविधा का भी उद्घाटन किया जाएगा।

उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि इंडोर सुविधा जल्द से जल्द शुरू हो जाए। हमने 40 से 45 दिन की समय सीमा दी है। हम मार्च के महीने में इसका उद्घाटन करना चाहते हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर