BAN vs PAK: दूसरे टी20 में भी नहीं चला बाबर का बल्ला, फिर भी नाम किया एक बड़ा रिकॉर्ड 

Babar Azam, Most Runs in T20Is for Pakistan : बाबर आजम ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ 5 गेंद में 1 रन की पारी खेलने के बावजूद अपने नाम पाकिस्तानी क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Babar-Azam-vs-Bangladesh
बाबर आजम  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • बांग्लादेश दौरे पर लगातार दूसरे मैच में नाकाम रहा बाबर आजम का बल्ला
  • 1 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर हो गए बोल्ड
  • लेकिन इस छोटी सी पारी के दौरान अपने नाम बाबर ने किया एक बड़ा पाकिस्तानी रिकॉर्ड

ढाका: टी20 वर्ल्ड कप में बल्ले से कहर बरपाने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में भी नहीं चला। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे ज्यादा 303 रन बनाने वाले बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में वो एक रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर बोल्ड हो गए। 

अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी
शनिवार को 5 गेंद पर 1 रन बनाने के बावजूद बाबर आजम ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामल में प्रोफेसर के नाम से विख्यात मोहम्मद हफीज को पीछे छोड़ा। बाबर के नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 में 69 मैच की 64 पारियों में 2515 रन हो गए हैं। उन्होंने ये रन 46.57 की औसत औसत 129.5 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 24 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 122 रन रहा है। 

टी20 वर्ल्ड कप में तोड़ा था विराट का रिकॉर्ड 
अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में बाबर आजम फिलहाल सातवें पायदान पर हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ही विराट कोहली का सबसे तेज गति से 2500 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। 

मोहम्मद हफीज को छोड़ा पीछे 
वहीं दूसरे पायदान पर काबिज मोहम्मद हफीज ने 2514 रन 119 मैच की 108 पारियों में 122.03 के स्ट्राइक रेट और 26.46 की औसत से बनाए हैं। हफीज ने इस दौरान 14 अर्धशतक जड़े और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 99 रन रहा। हफीज टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तानी टीम के सदस्य थे। लेकिन उन्होंने बांग्लादेश दौरे से अपना नाम युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए वापस ले लिया था। अगर वो बांग्लादेश दौरे पर आते तो हो सकता है कि बाबर उन्हें पीछे नहीं छोड़ पाते।

पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे पायदान पर शोएब मलिक हैं। मलिक ने 124 मैच की 111 पारियों में    33 बार नाबाद रहते हुए 31.21 की औसत और 125.64 के स्ट्राइक रेट से  2435 रन बनाए हैं। 


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर