टी20 विश्व कप 2021: बाबर आजम ने चौथा अर्धशतक जड़कर अंजाम दिया एक और बड़ा कारनामा, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Babar Azam Records After Pakistan vs Scotland Match: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम टी20 विश्व कप 2021 में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लीग चरण के आखिरी मुकाबले में भी अर्धशतकीय पारी खेली।

Babar Azam Latest Records
बाबर आजम  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • बाबार आजम का बल्ला इन दिनों जमकर बोल रहा है
  • उन्होंने टी20 विश्व कप 2021 में कई अहम पारी खेलीं
  • आजम ने चौथी फिफ्टी जड़ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला टी20 विश्व कप 2021 में जमकर बोल रहा है। पाकिस्तानी टीम जहां लीग चरण में शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में पहुंच गई है वहीं आजम मैच-दर-मैच नए कीर्तिमान छू रहे हैं। पाकिस्तान ने सुपर-12 राउंड का पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला, जिसमें आजम के बल्ले ने एक बार फिर आग उगली। उन्होंने 47 गेंदों में 5 चौकों-3 छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेली। यह उनका टूर्नामेंट में चौथा अर्धशतक है। आजम ने इस फिफ्टी के साथ ही एक बड़ा कारनामा अंजाम दिया और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।


  1. बाबर आजम ने टी 20 विश्व कप के एक संस्करण में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पछाड़ा है। बाबर कप्तान के रूप में अब तक 264 रन हो चुके हैं जबकि 2012 के टी20 विश्व कप में जयवर्धने ने 201 रन बनाए थे।
  2. आजम के बनाए 264 रन टी20 विश्व कप के एक संस्करण में किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी द्वारा के सबसे अधिक रन हैं। इससे पहले इस फॉर्मेट के विश्व कप में सबसे ज्यादा रन जोड़ने वाले पाकिस्तान खिलाड़ी रिकॉर्ड सलमान बट थे, जिन्होंने साल 2010 में 223 रन बनाए थे।

  3. बाबर संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। उनके बाद इंग्लैंड के जोस बटलर का नंबर आता है, जिन्होंने टूर्नामेंट में अब तक कुल 240 रन बनाए हैं।

  4. बाबर की 66 रन की पारी मौजूदा टूर्नामेंट में उनका चौथा पचास है। टी20 विश्व कप के एक संस्करण में अभी तक किसी अन्य खिलाड़ी ने चार अर्धशतक से ज्यादा नहीं जड़े हैं। आजम के अलावा ऐसा करने वाले दो अन्य प्लेयर- भारत के विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन हैं।

  5. आजम टी20 विश्व कप में पहली  बार खले रहे हैं। वह टूर्नामेंट के एक सीजन में हिस्सा लेकर सर्वाधिक फिफ्टी जड़ने वाले पाकिस्तानी बन गए हैं। कई अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी टी20 विश्व कप के अनेक संस्करणों में भाग लेने के बाद भी थीन से अधिक फिफ्टी नहीं बना सके। टूर्नामेंट का इतिहास में कामरान अकमल, उमर अकमल और शोएब मलिक ने तीन-तीन अर्धशतक बनाए हैं। 

  6. बाबर आजम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 25 अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 61 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया। वहीं, विराट कोहली ने 25 फिफ्टी 79 पारियों में बनाई जबकि रोहित शर्मा ने 100 पारियों में इस मुकाम को छुआ।

  7. टी20 अंतरराष्ट्रीय ओपनर के रूप में पहली 40 पारियों में सर्वाधिक 50+ स्कोर 

    19: बाबर आजम
    13: केएल राहुल (35 पारी)
    12: जोस बटलर (27 पारी)
    12: क्रिस गेल
    11: मोहम्मद रिजवान (21 पारी)
    11: शेन वॉटसन

गौरतलब है कि बाबर आजम ने सितंबर 2016 में टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 61 पारियों में 2468 रन बनाए हैं। उनका इस दौरान औसत 48.39 का और स्ट्राइक रेट 130.38 का रहा। उन्होंने एक शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर