विराट कोहली से तुलना होने वाले बाबर आजम को मिली सलाह- इंग्लिश सुधारो और...

Babar Azam Youtube video: पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि कप्‍तान के रूप में बाबर आजम को मीडिया से बातचीत करना होगी, इसलिए उन्‍हें अपनी इंग्लिश सुधारने पर ध्‍यान देना चाहिए।

babar azam
बाबर आजम 
मुख्य बातें
  • बाबर आजम को सीमित ओवर क्रिकेट के लिए पाकिस्‍तान का नया कप्‍तान बनाया गया
  • आजम को पूर्व गेंदबाज ने सलाह दी है कि वह अपनी इंग्लिश सुधारने पर ध्‍यान दें
  • बाबर आजम को अपनी फिटनेस का खास ख्‍याल रखने की सलाह भी दी गई

लाहौर: पाकिस्‍तान के सीमित ओवर के नए कप्‍तान बाबर आजम को इस समय विश्‍व के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक माना जाता है। बाबर अपने बल्‍लेबाजी से ऐसा करिश्‍मा फैलाया कि उनकी तुलना भारतीय कप्‍तान विराट कोहली से होने लगी है। मगर पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर अहमद का मानना है कि बाबर आजम को अपनी पर्सनालिटी पर काम करने की जरूरत है। यू-ट्यूब वीडियो में पूर्व पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि टीम का कप्‍तान होने के नाते बाबर आजम को मीडिया से बातचीत करना होगी। इसलिए उन्‍हें अपनी इंग्लिश सुधारना होगी।

क्रिकेट पाकिस्‍तान के हवाले से अहमद ने कहा, 'अपनी पर्सनालिटी सुधारने का प्रयास करें। पर्सनालिटी से मेरा मतलब है कि एक व्‍यक्ति अपना ड्रेसिंग सेंस बदल सकता है। बाबर आजम को अपनी अंग्रेजी भी सुधारनी होगी, जो कि जरूरी है। जब कोई कप्‍तान बनता है तो उसे टॉस से लेकर मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी तक बात करनी होती है। इसके अलावा उसे कई चैनल्‍स पर इंटरव्‍यू भी देने होते हैं जब वह विदेशी दौरों पर जाता है।'

कप्‍तान को बनना होगा ऑलराउंडर

तनवीर ने कहा, 'एक लीडर को समय का पाबंद और आयोजित रहना होगा ताकि खिलाड़ी अपने कप्‍तान को फॉलो करें। बाबर को अपना फिटनेस स्‍तर बरकरार रखना होगा क्‍योंकि अगर कप्‍तान ही फिट नहीं है तो वह अन्‍य खिलाड़‍ियों को फिटनेस सुधारने की सलाह नहीं दे सकता। यह देखना रोचक होगा कि बाबर किस तरह टीम का नेतृत्‍व करते हैं। उन्‍हें मानसिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा क्‍योंकि कप्‍तान के रूप में अगर प्रदर्शन में गिरावट आई तो मीडिया से काफी आलोचना झेलनी पड़ेगी।'

तनवीर अहमद ने कहा, 'बाबर आजम को आलोचना सहते हुए उस पर अपने जज्‍बात व्‍यक्‍त नहीं करने की आदत डालनी होगी। अगर उन्‍होंने प्रतिक्रिया दी, तो फिर उनके लिए चीजें बहुत बिगड़ जाएंगी। कप्‍तानी आसान जिम्‍मेदारी नहीं है। हालांकि, मैं बाबर के लिए खुश हूं क्‍योंकि 2015 में डेब्‍यू करने के केवल 5 साल के भीतर ही उसे यह जिम्‍मेदारी मिली। अगर कोई खिलाड़ी कम समय में कप्‍तान बनता है, तो यह उसके लिए ज्‍यादा बड़ी उपलब्धि होती है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर