PSL Final: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2020) का फाइनल मुकाबला सोमवार को कराची में खेला गया। इस मैच में मेजबान कराची किंग्स का सामना लाहौर कलंदर्स टीम से था। मैच में लाहौर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाते हुए सिर्फ 134 रन बनाए। जवाब में उतरी कराची किंग्स टीम ने बाबर आजम की अर्धशतकीय पारी के दम पर लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से मात देकर खिताब पहली बार अपने नाम कर लिया।
गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ मुकाबले कोविड-19 की वजह से स्थगित हो गए थे। प्लेऑफ के मुकाबले एक बार फिर अक्टूबर से आयोजित करना शुरू कराया गया। फाइनल मुकाबले में कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स ने जगह बनाई। दोनों टीमों ने अब तक ये खिताब एक बार भी नहीं जीता था और मैच खत्म होते ही पाकिस्तान सुपर लीग को नई चैंपियन टीम मिल गई।
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर की टीम से ओपनर्स ने 68 रनों की शानदार साझेदारी की। बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने 35 रन बनाए जबकि पाकिस्तान के फखर जमान ने 27 रन जोड़े। ये दोनों एक रन के अंतर में उमैद आसिफ का शिकार बन गए। इसके बाद लाहौर की पारी संभल नहीं सकी और बाकी कोई बल्लेबाज 15 रन तक भी नहीं पहुंच सका। नतीजतन उनकी टीम 134 रन ही बना सकी। कराची की तरफ से इस दौरान वकास, अरशद और उमैद ने 2-2 विकेट लिए जबकि 1 विकेट कप्तान इमाद वसीम ने लिया।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की टीम ने 23 रन के स्कोर पर ओपनर शरजील खान (13) का विकेट गंवा दिया और इंग्लिश बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि उनके दिग्गज ओपनर बाबर आजम टिके रहे। बाबर आजम और कैरेबियाई खिलाड़ी वॉल्टन के बीच तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई जिसने कराची की टीम को जीत के मंच पर लाकर खड़ा कर दिया। वॉल्टन 22 रन बनाकर आउट हुए लेकिन बाबर आजम टिके रहे।
बाबर आजम को मैच में शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' के अवॉर्ड के साथ-साथ पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब भी दिया गया। बाबर आजम ने टूर्नामेंट के 12 मैचों की 11 पारियों में सर्वाधिक 473 रन बनाए। उनसे नीचे, दूसरे नंबर पर मौजूद फखर जमान (325) बाबर से काफी पीछे छूट गए। बाबर आजम ने टूर्नामेंट में 5 अर्धशतक जड़े।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल