क्‍या टी20 वर्ल्‍ड कप में शोएब मलिक को मिलेगा मौका? पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने दिया तीखा जवाब

Babar Azam on Shaoib Malik return in T20 WC: पाकिस्‍तान टीम के अनुभवी बल्‍लेबाज शोएब मलिक के टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 में खेलने को लेकर कप्‍तान बाबर आजम ने साफ जवाब दे दिया है। बाबर आजम के जवाब से पाकिस्‍तानी फैंस को तगड़ा झटका लगा है।

Shoaib Malik
शोएब मलिक  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • बाबर आजम ने शोएब मलिक के टी20 वर्ल्‍ड कप में वापसी की संभावनाओं से किया इंकार
  • बाबर आजम ने हसन अली की वापसी का समर्थन किया
  • पाकिस्‍तान की टीम एशिया कप से पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन वनडे खेलेगी

कराची: पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक की टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए टीम में वापसी के दरवाजे बंद कर दिए हैं। बाबर आजम ने कहा कि उनकी टीम को युवा प्रतिभा को ज्‍यादा मौके देने की जरूरत है ताकि वो विकसित हो। शोएब मलिक ने 124 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से अपना आखिरी मुकाबला बांग्‍लादेश के खिलाफ पिछले साल नवंबर में खेला था। उन्‍होंने पाकिस्‍तान की घरेलू टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन करके प्रभावित किया।

इसके बाद स्‍थानीय मीडिया ने सुझाव दिया कि एशिया कप और टी20 वर्ल्‍ड कप में 40 साल के मलिक का अनुभव मूल्‍यवान साबित हो सकता है। हालांकि, शोएब मलिक को एशिया कप के लिए चुने गए स्‍क्‍वाड में जगह नहीं मिली। बाबर आजम ने कहा कि वो भविष्‍य पर ध्‍यान दे रहे हैं। बाबर आजम ने अगले सप्‍ताह नीदरलैंड्स दौरे से पहले गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'नीदरलैंड्स दौरे के तुरंत बाद मुकाबले होने हैं। इसलिए टीम में बदलाव की संभावना नहीं के बराबर है।'

बाबर आजम ने आगे कहा, 'जब सीनियर खिलाड़ी टीम छोड़ते हैं, तो उनके विकल्‍प पर ध्‍यान देने की जरूरत होती है। मोहम्‍मद हफीज और शोएब मलिक बड़े खिलाड़ी थे और हमें उनकी बहुत कमी खलेगी। ऐसे में आसिफ अली, खुशदिल शाह और इफ्तिकार अहमद को उनकी जगह भरने की जरूरत है। हम उन्‍हें कई मौके देंगे ताकि ये खिलाड़ी विश्‍वास हासिल करें और बेहतर प्रदर्शन करें।'

बाबर आजम ने हसल अली के अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी का समर्थन किया। तेज गेंदबाज को नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज और एशिया कप स्‍क्‍वाड में जगह नहीं मिली है। बाबर ने कहा, 'मैं जानता हूं कि हसन अली फॉर्म में नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं कि उन्‍हें कुछ साबित करने की जरूरत है।' पाकिस्‍तान की टीम यूएई रवाना होने से पहले रोटरडम में नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। फिर पाकिस्‍तान एशिया कप में अपने अभियान की शुरूआत 28 अगस्‍त को चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर