एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल का शतक, श्रीलंका ने जीत की ओर बढ़ाए कदम

क्रिकेट
भाषा
Updated May 26, 2022 | 22:02 IST

श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। बांग्लादेश ने दूसरी पारी में महज 34 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं।

Angelo-Mathews-Dinesh-Chandimal
एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल( साभार ICC) 
मुख्य बातें
  • श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में बनाए 506 रन, पहली पारी में हासिल की 141 रन की बढ़त
  • एंजेलो मैथ्यूज ने जड़ा लगातार दूसरा शतक, दिनेश चांदीमल ने भी जड़ा सैकड़ा
  • दूसरी पारी में श्रीलंका की खराबी शुरुआत, 34 रन पर गंवाए 4 विकेट

ढाका: एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल के शतक के बाद श्रीलंका ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन गुरुवार को दूसरी पारी में बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 34 रन करके मैच और श्रृंखला जीतने की ओर कदम बढ़ाए। बांग्लादेश को पारी की हार टालने के लिए अब भी 107 रन की दरकार है जबकि उसके छह विकेट शेष हैं।

दूसरी पारी में श्रीलंका ने गंवाए 34 रन पर गंवाए 4 विकेट
दिन का खेल खत्म होने पर मुशफिकुर रहीम 14 जबकि लिटन दास एक रन बनाकर खेल रहे थे। पहली पारी में भी इन दोनों ने उस समय रिकॉर्ड 272 रन की साझेदारी की थी जब टीम 24 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। पहले टेस्ट में 199 रन बनाने वाले मैथ्यूज ने नाबाद 145 रन की पारी खेली जबकि चांदीमल ने 124 रन बनाए जिससे श्रीलंका ने पहली पारी में 506 रन बनाकर 141 रन की बढ़त हासिल की। बांग्लादेश ने पहली पारी में 365 रन बनाए थे।

मैथ्यूज-चांदीमल की बीच हुई 199 रन की साझेदारी 
मैथ्यूज और चांदीमल ने छठे विकेट के लिए 199 रन जोड़कर श्रीलंका का पलड़ा भारी किया। बांग्लादेश की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन ने 96 रन देकर पांच विकेट चटकाए। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने (80), उनके सलामी जोड़ीदार ओशादा फर्नांडो (57) और धनंजय डिसिल्वा (58) ने भी मेहमान टीम की पहली पारी में अर्धशतक जड़े।

5 विकेट पर 282 के स्कोर से की श्रीलंका ने शुरुआत
श्रीलंका ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 282 रन से की। मैथ्यूज 58 जबकि चांदीमल 10 रन से आगे खेलने उतरे। मैथ्यूज को कल 37 रन पर जीवनदान मिला था। उन्होंने मोसादिक हुसैन की गेंद पर एक रन के साथ 274 गेंद में अपना 13वां टेस्ट शतक पूरा किया। इससे पहले उन्होंने अपने खिलाफ अंपायर के पगबाधा के फैसले को डीआरएस की मदद से बदलवाया था।

चांदीमल ने जड़ा 12वां शतक
चांदीमल ने 181 गेंद में 12वां शतक पूरा किया। उन्होंने 43 और 75 के स्कोर पर दो बार डीआरएस का सफल इस्तेमाल किया। दिन के पहले दो सत्र में सफलता से महरूम रहने के बाद बांग्लादेश ने अंतिम सत्र में 41 रन पर पांच विकेट चटकाकर वापसी की। तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने चांदीमल को तमीम इकबाल के हाथों कैच कराके मैथ्यूज के साथ उनकी साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 219 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा।

शाकिब ने झटके पांच विकेट
शाकिब ने प्रवीण जयविक्रम (00) को विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच कराके पारी में 19वीं बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। इबादत ने 148 रन देकर चार विकेट चटकाए। असित फर्नांडो के रन आउट होने के साथ श्रीलंका की पारी का अंत हुआ और मैथ्यूज नाबाद रहे। उन्होंने 342 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके और दो छक्के मारे।

श्रीलंका के गेंदबाजों ने ढाया कहर 
गेंदबाजों ने इसके बाद श्रीलंका का पलड़ा भारी किया। तेज गेंदबाज फर्नांडो (12 रन पर दो विकेट) ने तमीम को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। तमीम अपने करियर में पहली बार दोनों पारियों में खाता खोलने में नाकाम रहे। फर्नांडो ने सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन (15) को कुसाल मेंडिस के हाथों कैच कराया। नजमुल हसन दो रन बनाकर रन आउट हुए जबकि कप्तान मोमीनुल हक (00) लगातार सातवीं पारी में दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रहे। मोमीनुल को कासुन रजिता ने पवेलियन भेजा।


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर