'स्वागत नहीं करोगे हमारा': एक साल बाद वापसी करेगा बांग्लादेशी दिग्गज, साथी बोले- 'अपना खिलाड़ी लौट रहा है'

Shakib al Hasan, Bangladesh cricket team: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन एक साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से वापसी को तैयार हैं।

Shakib al Hasan
शाकिब अल हसन  |  तस्वीर साभार: AP, File Image

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सबका दिल जीता लेकिन फिर ऐसा झटका लगा जिसने सबको चौंका दिया। ये कहानी है बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की जिन पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम भ्रष्टाचार रोधी रोधी नियम के उल्लंघन के दोषी पाये जाने के बाद एक साल का बैन लगाया गया था। अब वो सजा पूरा करके लौटने को तैयार हैं और पूरी टीम उनका स्वागत करने के लिए तैयार है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने एक भारतीय सट्टेबाज से संपर्क किये जाने की सूचना नहीं देने पर शाकिब पर 29 अक्टूबर 2019 को दो साल का प्रतिबंध लगाया था जिसमें से एक साथ निलंबित प्रतिबंध था। उनका यह प्रतिबंध गुरुवार को पूरा हो जाएगा। शाकिब ने इसके बाद कई बार स्वीकार किया कि अधिकारियों को सूचना नहीं देने में उनसे गलती हुई।

'हमारा खिलाड़ी वापस आ रहा है'

बांग्लादेश के टी20 टीम के कप्तान माहमुदुल्लाह ने कहा कि टीम ड्रेसिंग रूम में शाकिब के स्वागत का इंतजार कर रही है। माहमुदुल्लाह ने कहा, ‘‘हमारा खिलाड़ी वापस आ रहा है।’’ ईएसपीनक्रिकइंफो के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि शाकिब इतने वर्षों से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं। हम सभी ड्रेसिंग रूम में उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह जानकर अच्छा लग रहा है कि हम उसे देख सकते हैं, उससे बात कर सकते हैं और उसके साथ समय बिता सकते हैं।’’

अमेरिका में हैं शाकिब

ये 33 साल का ऑलराउंडर अभी अमेरिका में है और अगले महीने उनके बांग्लादेश लौटने की संभावना है। शाकिब के साथ पिछले 13 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे माहमुदुल्लाह ने कहा, ‘‘शाकिब एक चैंपियन खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि उसे फिर से लय हासिल करने में देर नहीं लगेगी। मुझे विश्वास है कि क्रिकेट के मैदान में उतरते ही वह इसे वापस पा लेंगे।’’

इस तरह होगी राष्ट्रीय टीम में होगी वापसी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल आबेदीन ने कहा कि शाकिब घरेलू क्रिकेट के जरिये राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे। उन्होने कहा, ‘‘हमारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मैदान पर वापस आ रहा है। उसे अब घरेलू टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार करना होगा क्योंकि हमें अभी कोई अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला नहीं खेलनी है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर