ढाका: आज के दिनों में वेडिंग फोटोशूट से मानवीय कल्पनाओं की सीमाओं को बढ़ाने में मदद मिलती है। शादी करने वाले कपल आउट ऑफ द बॉक्स आईडिया लेकर आते हैं ताकि उनकी शादी की फोटोज की लोग ज्यादा से ज्यादा चर्चा करें। बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की सदस्य संजीदा इस्लाम ने अपनी शादी का इसी अंदाज में फोटोशूट कराया, जिसके बारे में दुनियाभर के लोग चर्चा कर रहे हैं।
24 साल की संजीदा इस्लाम ने रंगपुर के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर मिम मोसाद्देक से शादी की। संजीदा इस्लाम ने अपने वेडिंग शूट में पारंपरिक ड्रेस पहनी, ज्वेलरी पहनी और क्रिकेट का बल्ला हाथ में पकड़ा। बांग्लादेश में क्रिकेट प्रशंसकों की संख्या बड़ी मात्रा में है और संजीदा इस्लाम तो अपने सपने को सच करते हुए जी रही हैं। अपने वेडिंग फोटोशूट में संजीदा ने क्रिकेट को पहला प्यार दर्शाया और पारंपरिक ड्रेस में बीच पिच पर फोटोशूट कराया।
फोटोशूट क्रिकेट के मैदान पर किया गया और संजीदा इस्लाम ने एक से एक पोज देकर फोटो खिंचाए। संजीदा की फोटोज में नजर आ रहा है कि उन्होंने कवर ड्राइव, पुल शॉट जमाए। संजीदा इस्लाम का वेडिंग फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। संजदा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी के फोटोज भी शेयर किए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को उनके फोटोशूट के वायरल फोटो शेयर किए। आईसीसी ने संजीदा के फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'ड्रेस, ज्वेलरी, क्रिकेट बैट। क्रिकेटर्स के लिए फोटोशूट इस तरह के हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल