मुंबई: बीसीसीआई ने गुरुवार को देवधर ट्राफी के लिए टीमों का ऐलान कर दिया। तकरीबन दो साल से सीमित ओवरों की टीम से बाहर चल रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्निन की 50 ओवर फॉर्मेट की टीम में पहली बार शामिल किया गया है। इसके अलावा चयनकर्ताओं ने टेस्ट ओपनर मयंक अग्रवाल को भी इस टूर्नामेंट के लिए चुना गया है।
इंडिया-ए टीम की अगुवाई हनुमा विहारी करेंगे जो टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हैं। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इंडिया-सी टीम की कमान संभालेंगे। वहीं इंडिया बी टीम का कप्तान पार्थिव पटेल को बनाया गया है।
रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के लिए आखिरी वनडे जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। हालांकि वह टेस्ट टीम के नियमित सदस्य रहे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला समाप्त होने के बाद वह विजय हजारे ट्राफी में तमिलनाडु की तरफ से खेल रहे हैं। शुक्रवार को तमिलनाडू और कर्नाटक के बीच खेला जाएगा। केएल राहुल को हालांकि तीनों टीमों में से किसी में जगह नहीं मिली है। ये टूर्नामेंट 31 अक्टूबर से चार नवंबर के बीच रांची में खेला जाएगा। तीनों टीमें इस प्रकार हैं...
इंडिया-ए: हनुमा विहारी (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, अभिमन्यु ईश्वरन, विष्णु विनोद, अमनदीप खरे, अभिषेक रमन, इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, संदीप वारियर, सिद्दार्थ कौल, भार्गव मेराई।
इंडिया-बी : पार्थिव पटेल (कप्तान एवं विकेटकीपर), प्रियांक पांचाल, यशस्वी जायसवाल, बाबा अपराजित, केदार जाधव, रुतुराज गायकवाड़, शाहबाज़ नदीम, अनुकुल रॉय, के गौतम, विजय शंकर, मोहम्मद सिराज, रश कलारिया, येर्रा पृथ्वीराज, नितीश राणा।
इंडिया सी : शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, सूर्यकुमार यादव, प्रियम गर्ग, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मयंक मारकंडे, जलज सक्सेना, अवेश खान, धवल कुलकर्णी, इशान पोरेल, डी जी पठानिया, विराट सिंह।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल