नई दिल्लीः आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए बीसीसीआई द्वारा उन सभी खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है जो इस बार बोली के उपलब्ध होंगे। कुल 292 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गई है। आईपीएल 2021 का आगाज कब होगा अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ये जरूर साफ है कि इस बार टूर्नामेंट एक बार फिर भारत में ही आयोजित होगा।
बीसीसीआई ने आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। बताया गया है कि कुल 1114 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए खुद को रजिस्टर कराया था, उसके बाद टीमों द्वारा छंटाई करने के बाद 292 खिलाड़ियों पर मुहर लग गई।
सभी खिलाड़ियों का नाम देखने के लिए इस ट्वीट में दिए लिंक पर क्लिक करें
इस बार की नीलामी में 164 भारतीय खिलाड़ी होंगे, 125 विदेशी खिलाड़ी होंगे। वहीं 3 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से भी नीलामी में उपलब्ध रहेंगे। नीलामी का आयोजन 18 फरवरी को दोपहर 3 बजे से चेन्नई में होगा।
कैप्ड खिलाड़ियों की संख्या और वर्ग
इस बार 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज में 10 खिलाड़ी मौजूद होंगे, जिसमें 2 भारतीय खिलाड़ी हैं और 8 विदेशी खिलाड़ी हैं। भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ केदार जाधव और हरभजन सिंह 2 करोड़ के ब्रैकेट में हैं।
वहीं, डेढ़ करोड़ के आधार मूल्य में कुल 12 खिलाड़ी हैं और ये सभी विदेशी खिलाड़ी हैं। इसके अलावा 1 करोड़ वर्ग में 11 खिलाड़ी हैं, जिसमें 2 भारतीय और 9 विदेशी खिलाड़ी हैं।
इसके अलावा 15 विदेशी खिलाड़ी 75 लाख रुपये के आधार मूल्य वर्ग में हैं जबकि 50 लाख रुपये वर्ग में 65 खिलाड़ी हैं जिसमें 13 भारतीय खिलाड़ी और 52 विदेशी खिलाड़ी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल