नई दिल्ली: बीसीसीबाई अध्यक्ष सौरव गांगुली के पिछले साल दिसंबर में चार देशों की सालाना वनडे सुपर सीरीज का विचार पेश किया था। सुपर सीरीज की शुरुआत साल 2021 में हो सकती है जिसमें भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अलावा एक और टीम हिस्सा लेगी। इसका पहला सीजन भारत में खेला जाएगा। गांगुली के इस विचार पर क्रिकेट जगह से काफी प्रतिक्रियाएं आईं। किसी ने इस पर सकारात्मक राय व्यक्त की तो कुछ ने इसे अच्छा आइ़डिया नहीं बताया। हालांकि, गांगुली अपने विचार को हकीकत में बदलने के लिए लगातार जुटे हैं। गांगुली इंग्लैंड रवाना हो गए हैं और ऐसा माना जा रहा है कि वह वहां पर चार देशों की सीरीज पर चर्चा कर सकते हैं।
बता दें कि गांगुली को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ अनौपचारिक बैठक में भाग लेना है, जहां वह ईसीबी के अधिकारियों से बात करेंगे। इस बैठक में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। सूत्रों ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि चार राष्ट्रों की सीरीज को लेकर इस बात पर भी चर्चा की जाएगी कि यह सीरीज किस तरह शुरू होगी और कैसे यह आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम में शामिल होगा। गांगुली इसी चीज पर बात करने के लिए इंग्लैंड गए हैं।
सूत्रों ने कहा, 'हां, गांगुली ईडन गार्डन्स से बुधवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हुए हैं और वह वहां चार राष्ट्रों की सीरीज पर बात करेंगे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि चीजों की प्रगति कैसे होती है क्योंकि कुछ चीजों को देखने की जरूरत है।' बता दें कि सीए के मुख्य कार्यकारी केविन रोबटर्स गांगुली के विचार को लेकर पहले ही सकारात्मक रुख दिखा चुके हैं। उन्होंने कहा था, 'मुझे लगता है कि सौरभ गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद यह एक नया विचार है।'
'हम गुणवत्ता वाला क्रिकेट खेलना चाहते हैं'
गांगुली ने कुछ वक्त पहले सुपर सीरीज पर कहा था कि इस विचार को हकीकत में बदलने के लिए बहुत काम किया जाना है। उन्होंने कहा, 'यह एक प्रस्ताव है। देखते हैं कि कहां तक जाता है। इसके पीछे कारण केवल एक अच्छा, प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट का आयोजन करना है।' उन्होंने कहा, 'हमें चार देशों के टूर्नामेंट के लिए प्रसारकों और आईसीसी से मंजूरी लेनी होगी। फिर, फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफटीपी) को भी देखना होगा कि हम इसे एफटीपी के भीतर कैसे फिट कर सकते हैं। यह एक खास टूर्नामेंट को आयोजन कराने का एक तरीका है। हम गुणवत्ता वाला क्रिकेट खेलना चाहते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल