पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने दिया ऐसा प्रस्ताव, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दिया करारा जवाब

Jay Shah replies on proposal of PCB Chief Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख रमीज राजा ने एक ऐसा प्रस्ताव रखा है जिसको लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने करारा जवाब दिया।

PCB Chief Ramiz Raja and BCCI Secretary Jay Shah
रमीज राजा और जय शाह  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा का बयान
  • पाकिस्तान में चार देशों की टी20 सीरीज का प्रस्ताव दिया, भारत को भी किया शामिल
  • बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सीधे शब्दों में दिया करारा जवाब

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का प्रमुख बनने के बाद से रमीज राजा तमाम टूर्नामेंट व सीरीज का प्रस्ताव रख चुके हैं। फिर चाहे वो सीरीज पाकिस्तान में कराने की योजना हो या फिर अन्य देशों में टूर्नामेंट। अब रमीज राजा ने पाकिस्तान में महिला क्रिकेट लीग के प्रस्ताव के अलावा भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चार देशों की टी20 सीरीज कराने के प्रस्ताव का संकेत दिया है। इस पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जवाब दिया।

भारत को शामिल करते हुए चार देशों की टी20 सीरीज का आयोजन कराने के प्रस्ताव को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सीधा जवाब दिया। 'रायटर्स' से बातचीत करते हुए जय शाह ने इस प्रस्तावित सीरीज को कम समय में 'कमाई का जरिया' करार दिया। उनका कहना है कि क्रिकेट का फैलाव हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। जय शाह ने ओलंपिक में क्रिकेट शामिल होता है तो उससे क्रिकेट को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाने व इसके विकास में मदद मिलेगी।

जय शाह ने कहा, "आईपीएल विंडो का और बड़ा होना व हर साल आईसीसी की प्रतियोगिताओं का होना, ऐसे में हमारी प्राथमिकता सिर्फ यही है कि घर में द्विपक्षीय क्रिकेट को मजबूती दे सकें, जिसमें टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान रहेगा। इसके अलावा मैं ओलंपिक में क्रिकेट को देखना चाहता हूं, जिससे खेल को बढ़ावा देने में बहुत मदद मिलेगी। खेल का दायरा बढ़ाना सबसे बड़ी चुनौती है, इसलिए हमको कम समय में कमर्शियल हितों को साधने के बजाय खेल के विकास पर ध्यान देना चाहिए।"

गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार कई सालों से भारत के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज खेलने को लेकर इच्छुक है लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया कि ऐसी सीरीज की अभी कोई भी संभावना नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर