ऋद्धिमान साहा नई मुसीबत में फंसे, गांगुली-द्रविड़ पर टिप्‍पणी के लिए देनी पड़ेगी बीसीसीआई को सफाई

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 25, 2022 | 13:21 IST

BCCI to question Wriddhiman Saha : ऋद्धिमान साहा ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले भारतीय टीम से बाहर होने के बाद सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ पर टिप्‍पणी की थी। बीसीसीआई अब उनसे सफाई मांग सकता है।

wriddhiman saha
ऋद्धिमान साहा 
मुख्य बातें
  • ऋद्धिमान साहा को टेस्‍ट टीम से बाहर का रास्‍ता दिखाया गया
  • साहा ने बाहर होने के बाद गांगुली और द्रविड़ पर टिप्‍पणी की थी
  • बीसीसीआई अब साहा से इस पर स्‍पष्‍टीकरण मांग सकता है

नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा से राष्ट्रीय टीम से बाहर किये जाने के बाद बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पर की गयी टिप्पणी के लिये स्पष्टीकरण मांग सकता है, क्योंकि उसे लगता है कि केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी होने के कारण उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है।

केंद्रीय अनुबंध में ग्रुप बी में शामिल साहा के बारे में पता चला है कि उन्होंने नियम 6.3 का उल्लंघन किया है। इस नियम के अनुसार, 'कोई भी खिलाड़ी खेल, अधिकारियों, खेल में हुई घटनाओं, प्रौद्योगिकी के उपयोग, चयन मामलों या खेल से संबंधित किसी भी अन्य मामले के बारे में किसी तरह के मीडिया में ऐसी टिप्पणी नहीं करेगा जो बीसीसीआई की राय में प्रतिकूल है या खेल, टीम या बीसीसीआई के हित में नहीं है।'

साहा ने अपने चयन को लेकर द्रविड़, चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा और गांगुली के साथ हुई निजी बातचीत का खुलासा किया था। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने पीटीआई से कहा, 'हां, ऐसी संभावना है कि बीसीसीआई ऋद्धिमान से पूछे कि केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर होने के बावजूद उन्होंने चयन मामलों पर क्यों बात की।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर