भारत दौरे से पहले चिंता में डूबे इंग्लैंड के कोच, कहा उन्हें हराना होगी एक रोमांचक चुनौती

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार जीत के बावजूद भारत के खिलाफ सीरीज से पहले चिंतित नजर आ रहे हैं।

Chris Silverwood
क्रिस सिल्वरवुड 
मुख्य बातें
  • श्रीलंका को 2-0 के अंतर से टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद भारत दौरे के बारे में बोले इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड
  • भारत को भारत में हराने की हमारे सामने होगी बड़ी चुनौती
  • ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया को हराना नहीं होगा आसान

गॉल: इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने मंगलवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला में मिली जीत ने दिखा दिया है कि भारत को हराना कठिन होगा और आगामी टेस्ट श्रृंखला में ऐसा करने के लिये ऑस्ट्रेलिया को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

फिटनेस समस्याओं के कारण अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना भी भारत ने 4 मैच की सीरीज में 0-1 से पीछड़ने के बाद आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया। एडिलेड में 36 रन पर सिमटने के बाद भारत ने श्रृंखला में शानदार वापसी की।सिल्वरवुड ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से यह तो पता चल गया कि भारत को हराना आसान नहीं होगा। हमारे सामने यह बड़ी चुनौती है।'

भारत को उसके घर पर हराना रोमांचक चुनौती
इंग्लैंड टीम पांच फरवरी से शुरू हो रही श्रृंखला में चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे खेलेगी। सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेले जाएंगे। उसके बाद तीसरा और चौथा टेस्ट अहमदाबाद में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा टेस्ट डे-नाइट होगा। इंग्लैंड के कोच ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम उन्हें हरा सकते हैं लेकिन मुकाबले काफी करीबी होंगे। हमें पता है कि भारतीय टीम शानदार है, खासकर अपनी धरती पर उसे हराना काफी कठिन है। यह रोमांचक चुनौती होगी। हम भी अच्छे फॉर्म में हैं।' 

श्रीलंका के खिलाफ जो रूट साबित हुए हार जीत का अंतर 
इंग्लैंड ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में श्रीलंका को 2-0 से हराया है। दोनों ही मैचों में इंग्लैंड की टीम के हीरो कप्तान जो रूट रहे। रूट ने जहां पहले टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था और दूसरे टेस्ट में लगातार दूसरा दोहरा शतक जड़ने से चूक गए थे। इस दौरान उन्हें जॉनी बेयर्स्टो का साथ मिला था लेकिन रूट अकेले दोनों टीमों के बीच हार-जीत का सबसे बड़ा अंतर साबित हुए। रूट के फॉर्म पर ही इंग्लैंड का भारत में प्रदर्शन निर्भर करेगा। रूट ने दो टेस्ट की चार पारियों में 106.5 की औसत से 426 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 228 रन रहा जो उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में बनाए थे। 


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर