अल्जारी जोसेफ ने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हें मिलेगा इस बात का फायदा 

Alzarri Joseph ENG vs WI: वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने कहा है कि उन्हें विरोधी खेमे द्वारा कमजोर कड़ी माने जाने का फायदा सीरीज के दौरान मिल सकता है।

Alzarri Joseph
अल्जारी जोसेफ  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • साल 2016 में डेब्यू करने वाले जोसेफ ने अब तक खेले हैं 9 टेस्ट और 28 वनडे मैच
  • चोट के कारण पिछले कुछ समय से थे टीम से बाहर
  • आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ झटके थे 12 रन देकर 6 विकेट

लंदन: इंग्लैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टीम में शामिल 23 वर्षीय अल्जारी जोसेफ को कैरेबियाई टीम की सबसे कमजोर कड़ी माना जा रहा है। 8 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान जोसेफ की गिनती अनजान खिलाड़ी के रूप में की जा रही है। ऐसे में जोसेफ को लगता है कि मेजबान टीम का उनके प्रति ये रुख उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। 

करियर में अब तक 9 टेस्ट खेल चुके अल्जारी जोसेफ के साथ टीम में शेनन गैब्रियल, केमार रोच और जेसन होल्डर जैसे तेज गेंदबाज हैं। गेंदबाजी की कमान शेनन गैब्रियल के हाथों में है जिनका सहयोग अन्य गेंदबाज करेंगे। ऐसे में जोसेफ ने कहा, इन सभी गेंदबाजों के पास मुझसे ज्यादा अनुभव है। विराधी टीमें मुझे गेंदबाजी की कमजोर कड़ी के रूप में देख रही हैं। लेकिन मुझे लगता है कि मेरा काम इन सभी गेंदबाजों का सहयोग करना और दबाव को बनाए रखना है।'

अनुभव की वजह से माना जा रहा है कमजोर कड़ी
उन्होंने कहा, मुझे कमजोर कड़ी मानने की वजह मेरी उम्र नहीं बल्कि अन्य गेंदबाजों की तुलना में कम मैच खेलना है। लेकिन इसके भी अपने फायदे हैं। मैं इसे एडवांटेज के रूप में उपयोग कर सकता हूं। मैं अपनी क्षमता से वाकिफ हूं लेकिन वो नहीं। लेकिन एक बार मैंने अपनी लय हासिल कर ली तो उनका काम तमाम कर सकता हूं। मैं इस बात से वाकिफ हूं कि मैं अपने दिन किसी भी विरोधी टीम को धराशाई करने में सक्षम हूं।'

जोसेफ ने आगे कहा, इस दौरे को मैं एक मौके के रूप में देख रहा हूं जिससे कि टीम की रैंकिंग में सुधार हो सके। यदि मुझे सीरीज के दौरान खेलने का मौका मिला तो मैं उसका फायदा उठाने की कोशिश करूंगा। कप्तान और टीम मुझे जो काम देगी मैं उसे पूरा करने की अपनी ओर से पुरजोर कोशिश करूंगा।'

ऐसा रहा है अब तक करियर 
अल्जारी जोसेफ ने साल 2016 में भारत के खिलाफ  ग्रास आइलेट में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें जल्दी ही पाकिस्तान के खिलाफ उसी साल वनडे डेब्यू का मौका मिल गया। इसके बाद उनके लिए आईपीएल के रास्ते भी खुल गए। आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियन्स के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन चोट की वजह से वो सीजन से बाहर हो गए। उन्होंने उस मैच में 3.3 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे। चोट से उबरकर जनवरी में उनकी कैरेबियाई टीम में वापसी हुई थी। अब तक खेले 9 टेस्ट में 32.84 की औसत से 25 और 28 वनडे मैचों में 28.58 की औसत से 48 विकेट ले चुके हैं। 


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर