'ON FIRE': बेन स्टोक्स ने किया हैरान, अपनी नई किताब में रोहित, विराट और धोनी पर उठाए सवाल

Ben Stokes' make revelations in his new book 'ON FIRE': इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी नई किताब ऑन फायर में कई चौंकाने वाली बातें खुलकर सामने रखी हैं।

Ben Stokes slams team India and its star players in his new book
Ben Stokes slams team India in his new book: नई किताब में बेन स्टोक्स के खुलासे  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • बेन स्टोक्स ने अपनी नई कितााब 'ON FIRE' में विराट, रोहित और धोनी पर उठाए सवाल
  • आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारत VS इंग्लैंड मैच को लेकर की आलोचना
  • इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में भी हुई थी धोनी की बैटिंग को लेकर चर्चा

Ben Stokes on India vs England World Cup 2019 match: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया। वहीं टीम इंडिया ने भी सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। लेकिन इंग्लैंड के ऑलराउंडर और विश्व कप फाइनल के स्टार बेन स्टोक्स ने अपनी नई किताब 'ऑन फायर' में रोहित शर्मा, विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अजीबोगरीब सवाल उठा दिए हैं और आलोचना की है। 

बेन स्टोक्स ने पिछले साल विश्व कप में अपनी टीम के खिलाफ मैच में रनों का पीछा करने के दौरान भारत की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली की साझेदारी ‘रहस्यमयी’ लगी जबकि महेन्द्र सिंह धोनी ने जज्बा नहीं दिखाया। इसके अलावा बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की 59 मीटर की बाउंड्री की शिकायत को ‘हताशा’ करार दिया।

धोनी ने अजीब तरह से बल्लेबाजी की

बर्मिंघम में खेले गये इस मैच में इंग्लैंड ने सात विकेट पर 337 रन बनाने के बाद 31 रन से जीत दर्ज की थी। स्टोक्स ने अपनी नयी किताब में विश्व कप के उस मैच का जिक्र करते हुए कहा, ‘धोनी जब बल्लेबाजी के लिए आये थे तब भारतीय टीम को 11 ओवर में 112 रन चाहिए थे और उन्होंने अजीब तरीके से बल्लेबाजी की। वो गेंद को बाउंड्री के पार भेजने से ज्यादा एक रन लेने को आतुर दिखे। भारतीय टीम आखिरी 12 गेंद में भी जीत सकती थी।’ स्टोक्स ने कहा, ‘धोनी और केदार जाधव की साझेदारी में जीत की ललक काफी कम या बिल्कुल नहीं दिखी। मुझे लगता है कि अगर वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते तो रन बना सकते थे।’

हमारे ड्रेसिंग रूम में चल रही थी चर्चा

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की ड्रेसिंग रूम को लगा कि धोनी मैच को आखिरी ओवरों तक ले जाना चाहते थे। वह इस मैच में 31 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन ज्यादातर रन अखिरी ओवरों में तब आये जब मैच भारत के हाथ से लगभग निकल चुका था। स्टोक्स ने कहा, ‘हमारे ड्रेसिंग रूम में इस बात की चर्चा हो रही थी कि धोनी के खेलने का तरीका यही है। अगर भारतीय टीम मैच नहीं जीतती है तो भी उनका नेट रन रेट बना रहे।’

क्या कर रहे थे रोहित और विराट

इंग्लैंड के नए गेंद के गेंदबाज क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर ने रोहित और कोहली को कसी हुई गेंदबाजी की जिन्होंने 138 रन की साझेदारी के लिए लगभग 27 ओवरों निकाल दिये। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से रोहित शर्मा और विराट कोहली खेल रहे थे वह किसी रहस्य की तरह था। मुझे पता है कि हमने इस दौरान शानदार गेंदबाजी की, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की वह बिल्कुल विचित्र लग रहा था। इन दोनो बल्लेबाजों ने अपनी टीम को मैच में काफी पीछे धकेल दिया। उन्होंने हमारी टीम पर दबाव डालने की कोई इच्छा नहीं दिखाई। वे हमारी रणनीति के मुताबिक खेल रहे थे।’

कोहली ने सीमा रेखा छोटा होने की बात क्यों की?

बेन स्टोक्स ने कहा कि कोहली ने सीमा रेखा के छोटा होने की बात की थी जो उन्हें ‘थोड़ा अजीब’ लगा था। उन्होंने कहा, ‘मैच के बाद पुरस्कार समारोह में भारतीय कप्तान कोहली ने सीमा रेखा को लेकर सवाल उठाया जो उन्हें अजीब लगा। मैंने मैच के बाद ऐसी शिकायत कभी नहीं सुनी थी।’

गौरतलब है कि टीम इंडिया विश्व कप सेमीफाइनल तक पहुंची लेकिन वहां भी अंतिम समय में धोनी की धीमी बल्लेबाजी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और न्यूजीलैंड ने वो मैच जीतकर लगातार दूसरी बार विश्व कप फाइनल में जगह बना ली। बाद में रोमांचक फाइनल में स्टोक्स के दम पर इंग्लैंड ने सुपर ओवर तक गए मुकाबले के जरिए न्यूजीलैंड को बाउंड्री की संख्या के आधार पर शिकस्त दे दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर