ENG vs PAK: अचानक तैयार की गई टीम के साथ कैसे जीत गया इंग्लैंड, स्टोक्स ने बताया टीम से क्या कहा था

Ben Stokes statement: इंग्‍लैंड की 'नई टीम' ने गुरुवार को खेले गए पहले वनडे में पाकिस्‍तान को 9 विकेट के भारी अंतर से मात दी। इंग्लिश कप्‍तान स्‍टोक्‍स ने बताया कि उन्‍होंने टीम में कैसे जोश भरा।

ben stokes
बेन स्‍टोक्‍स 
मुख्य बातें
  • इंग्‍लैंड ने पहले वनडे में पाकिस्‍तान को 9 विकेट से हराया
  • इंग्‍लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
  • बेन स्‍टोक्‍स ने बताया कि टीम में किस तरह जोश भरा

लंदन: इंग्‍लैंड की 'नई टीम' ने गुरुवार को पाकिस्‍तान को पहले वनडे में शर्मनाक हार झेलने को मजबूर किया। साकिब महमूद (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान को 35.2 ओवर में केवल 141 रन पर समेटा। इसके बाद डेविड मलान (68*) और जैक क्रॉले (58*) की शानदार पारियों की बदौलत इंग्‍लैंड ने 169 गेंदें शेष रहते 1 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। इसी के साथ इंग्‍लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।

उल्‍लेखनीय है कि इंग्‍लैंड ने 5 खिलाड़‍ियों ब्रायडन कार्स, जॉन सिम्‍पसन, लेविस ग्रेगोरी, फिल सॉल्‍ट और जैक क्रॉले को डेब्‍यू का मौका दिया। इंग्‍लैंड की 3 से ज्‍यादा खिलाड़‍ियों को एकसाथ डेब्‍यू कराने के बाद यह विकेट के अंतर से सबसे बड़ी जीत है, जिसमें इतनी गेंदें भी बची हो। इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था और कप्‍तान को उनके खिलाड़‍ियों का अच्‍छे से समर्थन मिला। मैच के बाद इंग्लिश कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने पाकिस्‍तान को पहले वनडे में मात देने पर खुशी जताई।

बेन स्‍टोक्‍स ने मैच के बाद कहा, 'बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा। हम मैच में भारी अंतर से आगे थे, जिससे मदद मिली। मैं पहली बार कप्‍तानी कर रहा था और टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जब आप नए ग्रुप के साथ उतरते हो तो पहले टीम प्रदर्शन के लिए उत्‍सुक होते हो। हालांकि, हम पर आज बिलकुल भी दबाव नहीं था। मगर हर मैच इतनी आसानी से नहीं बीतेगा तो आगे के लिए अपनी तैयारियां और मजबूत करेंगे।'

बेन स्‍टोक्‍स ने साथ ही खुलासा किया कि पाकिस्‍तान के खिलाफ पहले वनडे के लिए अपनी टीम में कैसे जोश भरा। स्‍टोक्‍स ने बताया कि उन्‍होंने टीम से क्‍या कहा था। मैच के बाद स्‍टोक्‍स ने कहा, 'मेरा टीम को संदेश एकदम स्‍पष्‍ट था। मैंने कहा कि जाओ मैदान में और वो करो जो अपनी काउंटी टीम के लिए करते हो। हम जिस स्थिति में हैं, उसका पूरा आनंद उठाओ।'

वहीं पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने कहा, 'इस तरह के प्रदर्शन के लिए इंग्‍लैंड को श्रेय जाता है। हम लय हासिल नहीं कर सके। बड़ी साझेदारी नहीं कर सके। फखर जमान ने दक्षिण अफ्रीका की अपनी लय जारी रखी। हमारा ध्‍यान अब लॉर्ड्स पर है, जहां हम सीरीज में बराबरी करने के लिए अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करेंगे।' 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर