IND vs ENG: ये 5 खिलाड़ी रहे लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की यादगार जीत के हीरो

India vs England 2nd Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में शानदार जीत अपने नाम की। भारतीय खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम पर लगातार दबाव बनाए रखा।

Five heroes of Team India victory
भारत ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स में 151 रन से शिकस्त दी।  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट
  • भारत ने शानदार जीत दर्ज की
  • भारत ने 272 का लक्ष्य दिया था

लंदन: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का पहला मैच ड्रॉ हो गया था और दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने 151 रन से दमदार जीत दर्ज की। भारत ने लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम को पहले दिन से लेकर पांचवें दिन तक दबाव में रखा। कुछ समय के लिए इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आया, लेकिन भारतीय खिलाड़ी फिर हावी हो गए। 

भारत की पहली पारी के 364 रन के जवाब में इंग्लिश टीम ने 391 रन जुटाए। इंग्लैंड को पहली पारी में 27 रन की लीड मिली। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 298 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 272 का टारगेट रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम 51.5 ओवर में सिर्फ 120 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के चार खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए और चार दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाए। आइए, भारत की इस यादगार जीत के पांच हीरो के बारे में जानते हैं।

केएल राहुल

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार शतक लगाया। उन्होंने पहली पारी में 250 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 129 रन की पारी खेली। उन्होंने 31 साल के सूखे को खत्म कर दिया। दरअसल, क्रिकेट के मक्का माने जाने वाले लॉर्ड्स पर 1990 के बाद किसी भारतीय ओपनर ने शतक जमाया। उन्हें बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मोहम्मद सिराज

युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट चटकाए। सिराज ने यह विकेट ऐसे वक्त लिया, जब टीम पिछड़ते हुए दिख रही थी। उन्होंने पहली पारी में 30 रन देकर डोम सिबली, जॉनी बेयरस्टो, हसीब अहमद और ओली रॉबिन्सन को आउट किया। वहूीं, सिराज ने दूसरी पारी में 32 रन खर्च कर जोस बटलर, मोईन अली, सैम करन और जेम्स एंडरसन का शिकार किया।

मोहम्मद शमी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मैच में प्रभावी गेंदबाजी की। उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 1 विकेट झटका। शमी ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया। उन्होंने दूसरी पारी में 70 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के के जरिए नाबाद 56 रन बनाए। शमी ने नौवें विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ 89 रन की अटूट साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह पहली पारी में कोई विकेट अपने नाम नहीं कर सके। लेकिन तेज गेंदबाज दूसरी पारी में पूरी तरह से लय में नजर आया। उन्होंने 15 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट अपनी झोली में डाले। बुमराह ने सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स, कप्तान जो रूट और ओली रॉबिन्सन का शिकार किया। इसके अलावा उन्होंने 64 गेंदों में नाबाद 34 रन की पारी खेली। बुमराह ने 3 चौके लगाए।

अजिंक्य रहाणे

कई महीनों से फॉर्म से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में अहम मौके पर टिककर रन बनाए। उन्होंने 146 गेंदों में 5 चौकों की बदौलत 61 रन बनाए। 55 के कुल स्कोर पर भारत के तीन विकेट गिरने के बाद रहाणे ने चौथे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा के साथ 100 रन की साझेदारी की। रहाणे पहली पारी में महज 1 रन बनाकर विकेट खो बैठे थे। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर