IND vs PAK: भुवनेश्वर कुमार का खुलासा, भारतीय टीम इस खिलाड़ी को लेकर दुआ कर रही थी

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Aug 29, 2022 | 13:45 IST

Bhuvneshwar Kumar's statement, India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के एशिया कप 2022 मैच में रविवार को सर्वाधिक 4 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने जीत के बाद कुछ ऐसा खुलासा किया।

Bhuvneshwar Kumar
भुवनेश्वर कुमार  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • एशिया कप 2022 - भारत बनाम पाकिस्तान
  • मैच के बाद स्टार पेसर भुवनेश्वर कुमार का खुलासा
  • टीम इंडिया इस खिलाड़ी को लेकर कर रही थी दुआ

भारत के वरिष्ठ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने खुलासा किया है कि टीम पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या के रन बनाने के लिए दुआ कर रही थी। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच एशिया कप ग्रुप ए मैच में शानदार भिड़ंत देखने को मिली, जहां भारतीय टीम ने पांच विकेट से मैच को जीत लिया।

पांड्या ने गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, बल्लेबाज के रूप में उन्होंने 17 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए और पांचवें विकेट के लिए रवींद्र जडेजा (29 गेंदों पर 35 रन) के साथ 52 रनों की साझेदारी कर भारत को शानदार जीत दिलाई। पांड्या ने मोहम्मद नवाज की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगाकर मैेच को समाप्त किया।

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में भुवनेश्वर ने कहा, "10 ओवर के बाद, मैच काफी टाइट हो गया। ऐसी स्थिति में खेल किसी भी तरफ जा सकता था, लेकिन हार्दिक और जडेजा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे उन्होंने क्रीज पर अपना शानदार जलवा बिखेरा।" मैं बस प्रार्थना कर रहा था, कि हार्दिक अपने प्रदर्शन के साथ इसी तरह जारी रहें और टी20 विश्व कप में भी इसी फॉर्म में रहें।

2022 अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन अब तक का साल पांड्या के लिए जबरदस्त रहा। चाहे वह आईपीएल हो या टी20 मैच हो। आईपीएल में उन्होंने गुजरात टाइटंस का नेतृत्व किया और टीम को जीत की राह तक पहुंचाया। भारत की टी20 टीम में वापसी के बाद से पांड्या ने अपनी टीम को जीत की ओर ले जाने के लिए शानदार हरफनमौला प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ेंः आखिर भारत और पाकिस्तान को अंतिम क्षणों में 30 यार्ड सर्किल के अंदर क्यों लगाना पड़ा एक्स्ट्रा फील्डर, यहां जानिए

भुवनेश्वर खुद भारत के लिए गेंदबाजों की पसंद थे, जिन्होंने अपने चार ओवरों में 4/26 के आंकड़े के साथ पाकिस्तान को 19.5 ओवर में 147 रन पर समेट दिया। उन्हें तीसरे ओवर में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का अहम विकेट मिला, लेकिन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने स्वीकार किया कि आजम के जल्दी आउट होने के बावजूद उनकी टीम ने अभी तक पाकिस्तान के बल्लेबाजों को काबू में नहीं रखा है।

उन्होंने आगे कहा, "एक बार बाबर के आउट होने के बाद हमने नहीं सोचा था कि पाकिस्तान की आधी टीम जल्दी सिमट जाएगी। वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन तकनीकी रूप से नौ अन्य बल्लेबाज अभी भी खेलने को बाकी थे। एक बार जब वह आउट हो गए, तो हमें पता था कि उनकी योजनाओं में गड़बड़ी होगी क्योंकि सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाला बल्लेबाज चला गया था।" एशिया कप 2022 में भारत का अगला मैच क्वालिफायर के विजेता हांगकांग के खिलाफ 31 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर