VIRAL VIDEO: जसप्रीत बुमराह का भयानक शॉट, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के सिर पर लगी गेंद

क्रिकेट
Updated Dec 11, 2020 | 17:38 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

India vs Australia Warm-up game: अभ्यास मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के एक करारे शॉट पर गेंद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन ग्रीन (Cameron Green) के सिर पर जा लगी और वो कनकशन का शिकार हो गए।

Jasprit Bumrah and Cameron Green
जसप्रीत बुमराह ने शॉट पर कैमरन ग्रीन चोटिल  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया अभ्यास मैच
  • जसप्रीत बुमराह का करारा शॉट बना घातक
  • कैमरन ग्रीन के सिर पर लगी गेंद, हुए कनकशन के शिकार

सिडनीः ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में चुने जाने के दावेदार हरफनमौला कैमरन ग्रीन के सिर पर शुक्रवार को यहां भारत के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय जसप्रीत बुमराह के स्ट्रेट ड्राइव से गेंद लग गयी। वह दिन का अपना दूसरा गेंदबाजी स्पैल डाल रहे थे और जब बुमराह ने स्ट्रेट ड्राइव शॉट खेला तो वह सही समय पर प्रतिक्रिया नहीं कर सके और यह उनके हथेलियों से होते हुए सिर के बायें हिस्से पर लग गयी जिससे वह तुरंत ही नीचे बैठ गये। नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज भागकर उन्हें देखने गये।

मेडिकल टीम ने दो मिनट तक उनकी जांच की और यह आल राउंडर कुछ और जांच के लिये खुद ही चलकर मैदान से बाहर चला गया। बल्लेबाज पैट्रिक रोव को ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ के तौर पर शामिल किया गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के टीम डॉक्टर पिप इंगे ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘कैमरन को आस्ट्रेलिया ए के लिये गेंदबाजी करते समय हल्की सी गेंद लगी है। कैमरन के साथ पहली बार ऐसा हुआ है। वह टीम होटल लौट गये हैं और अभ्यास मैच के बचे हुए दोनों दिन नहीं खेलेंगे।’’

ये भी पढ़ेंः जडेजा के सिर पर लगी गेंद, भारत की इस चाल पर भड़के ऑस्ट्रेलियाई कोच

उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेंगे और उनकी हालत के बारे में अपडेट देंगे।’’ ग्रीन ने मंगलवार को ड्रा रहे पहले अभ्यास मैच में भारत के खिलाफ नाबाद 125 रन की पारी खेली थी जिसके बाद उनके टेस्ट पदार्पण की उम्मीद थी। दूसरे मैच में उन्होंने 6.1 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया। यह शुभमन गिल का अहम विकेट था।

ये भी पढ़ेंः जोफ्रा आर्चर की बीमर गेंद पर बाल-बाल बचे हार्दिक पांड्या

इस हफ्ते के शुरू में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की को पहले अभ्यास मैच के दौरान तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की गेंद हेलमेट पर लग गयी थी।
सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर दूसरे वनडे के दौरान लगी ग्रोइन चोट के कारण पहले टेस्ट से पहले ही बाहर हो चुके हैं। चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला 17 दिसंबर से एडीलेड में दिन-रात्रि मैच के साथ शुरू होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर