डेविड वॉर्नर की चोट पर पत्‍नी कैंडिस ने दी बड़ी अपडेट, कहा- वो बहुत ज्‍यादा दर्द में है

David Warner: ऑस्‍ट्रेलिया के आक्रामक ओपनर डेविड वॉर्नर ग्रोइन चोट के कारण तीसरे वनडे व टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए हैं। वॉर्नर पहले टेस्‍ट में लौट पाएंगे या नहीं, इस बारे में अभी कोई अपडेट नहीं आई है।

candice and david warner
कैंडीस और डेविड वॉर्नर 
मुख्य बातें
  • डेविड वॉर्नर ग्रोइन चोट के कारण तीसरे वनडे व टी20 इंटरनेशनल सीरीज से हुए बाहर
  • वॉर्नर की पत्‍नी कैंडीस ने क्रिकेटर की चोट पर बड़ी अपडेट दी
  • भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टेस्‍ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी

सिडनी: ऑस्‍ट्रेलिया के आक्रामक ओपनर डेविड वॉर्नर ग्रोइन चोट के कारण भारत के खिलाफ तीसरे वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। वॉर्नर को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान चोट लगी थी। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आगाज होना है और वॉर्नर के इसके हिस्‍सा लेने में संकट के बादल मंडरा रहे हैं। डेविड वॉर्नर की चोट कितनी गंभीर है, इसकी जानकारी उनकी पत्‍नी कैंडीस वॉर्नर से मिली।

वॉर्नर ने दूसरे वनडे में शिखर धवन के शॉट को रोकने का प्रयास किया था, जिसमें उन्‍हें चोट लगी थी। मिडऑफ पर मौजूद वॉर्नर ने गेंद रोकने के लिए डाईव लगाई थी, लेकिन इसके बाद वो दर्द से कहराते हुए नजर आए। कैंडीस वॉर्नर ने बताया कि ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर की चोट काफी गंभीर है और वो दर्द से जूझ रहे हैं।

वॉर्नर के फिट होने की उम्‍मीद: कैंडीस

कैंडीस ने एक रेडियो शो में इंटरव्‍यू के दौरान डेविड वॉर्नर की चोट पर अपडेट दी। इस दौरान उन्‍होंने एक मजेदार सवाल का जवाब दिया। कैंडीस ने कहा- 'हम चार महीनों बाद कुछ दिन पहले मिले थे। अब हर कोई कह रहा है कि कैंडीस ये तुमने क्‍या किया? मैं उनसे कहना चाहती हूं कि मैंने कुछ नहीं किया।' यह पूछने पर कि क्‍या भारत के खिलाफ पहले टेस्‍ट तक वॉर्नर फिट हो जाएंगे। इस पर कैंडीस ने जवाब दिया कि टेस्‍ट सीरीज शुरू होने में करीब 17 दिन का समय है। उम्‍मीद है कि वह फिट हो जाएंगे। मगर फिलहाल उनकी चोट गंभीर है और वह दर्द से जूझ रहे हैं। वॉर्नर किसी भी हाल में भारत के खिलाफ पहला टेस्‍ट मिस नहीं करना चाहते।

पता हो कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से पहला टेस्‍ट मैच खेला जाएगा। यह डे/नाइट टेस्‍ट होगा। इसके बाद दूसरा टेस्‍ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। यह बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट के नाम से जाना जाएगा। तीसरा टेस्‍ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद चौथा व अंतिम टेस्‍ट मैच 15 जनवरी को ब्रिस्‍बेन में खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर