नई दिल्लीः टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जितना अपने खेल के लिए मशहूर रहे हैं, उतना ही वो अपने स्टाइल के लिए चर्चा में रहते आए हैं। जब धोनी ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री ली थी तब वो लंबे बाल रखा करते थे और उनका ये स्टाइल इतना चर्चित हो गया था कि युवा इसको अपनाने भी लगे थे। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ऐसी है एक खास तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है।
कैप्टन कूल एमएस धोनी की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने उनकी एक पुरानी फोटो पोस्ट कर उनके लंबे बालों की एक बार फिर याद दिला की। ये फोटो 2005 की है जब भारत ने श्रीलंका दौरा किया था। इस तस्वीर में धोनी के साथ 5 और खिलाड़ी नजर आ रहे हैं और जिनमें से दो और खिलाड़ियों ने आगे चलकर चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधत्व किया।
तस्वीर में दिख रहे लक्ष्मीपति बालाजी चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं जबकि हरभजन सिंह और सुरेश रैना मौजूदा समय में CSK का हिस्सा हैं। आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। फ्रेंचाइजी ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैन इन ब्लू, पीले रंग में एक साथ खेलना शुरू करने से पहले अलग रंग में।'
जब साल 2007 में भारतीय टीम ने पहले टी20 विश्व कप को जीतकर इतिहास रचा था तब भी धोनी के लंबे बाल खूब चर्चा में रहे थे जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उनकी शुरुआती सीरीज में उनके बालों की इतनी चर्चा हुई थी कि पूछिए मत। उस दौरान पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने भी धोनी की तारीफों के पुल बांधे थे और कहा था कि, 'बेशक कुछ लोग कह रहे हैं कि वो अपने बाल कटवा लें, लेकिन मेरा कहना है कि तुम इसमें अच्छे लग रहे हो और बाल कटवाने की जरूरत नहीं।' पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी 148 रनों की धमाकेदार पारी आज भी फैंस नहीं भूलते। ये है उस पल का वीडियो।
धोनी ने करियर के कुछ सालों बाद अपनी हेयरस्टाइल में बदलाव कर लिया और लंबे बालों को कटवा दिया। धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी उस पहली सीरीज में सबसे ज्यादा 346 रन बनाए थे जिसमें 115, 33 और 183 रनों की पारियां शामिल थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल