सिडनी: भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 6,000 रन पूरे कर लिए हैं। पुजारा 6,000 टेस्ट रन पूर करने वाले छठे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वैसे, वो यह आंकड़ा पार करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। 32 साल के पुजारा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे टेस्ट के पांचवें व अंतिम दिन मिचेल स्टार्क की गेंद पर एक रन लेकर 6,000 रन पूरे किए। उन्होंने यह उपलब्धि 134वीं पारी में हासिल की।
पुजारा से पहले सुनील गावस्कर (117 पारी), विराट कोहली (119 पारी), सचिन तेंदुलकर (120 पारी), वीरेंद्र सहवाग (123 पारी) और राहुल द्रविड़ (125 पारी) ने सबसे तेज 6,000 रन पूरे किए हैं। उल्लेखनीय है कि राहुल द्रविड़ का 6,000वां टेस्ट रन भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में ही आया था। पुजारा ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का 27वां अर्धशतक जमाया।
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 11 भारतीय बल्लेबाज 6,000 रन का आंकड़ा पार कर पाए हैं। पुजारा से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली, मोहम्मद अजहरूद्दीन, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, दिलीप वेंगसरकर और गुंडप्पा विश्वनाथ यह कमाल कर चुके हैं।
चेतेश्वर पुजारा ने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में दम दिखाया और 205 गेंदों में 12 चौके की मदद से 77 रन बनाए। जोश हेजलवुड ने क्लीन बोल्ड करके पुजारा की पारी का अंत किया। पुजारा ने युवा रिषभ पंत (97) के साथ 148 रन की साझेदारी करके भारत को तीसरे टेस्ट में बनाए रखा। दोनों ने कई आकर्षक शॉट्स खेले। भारतीय टीम को आखिरी दिन 309 रन की दरकार थी जबकि उसके 8 विकेट शेष थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल