युवराज सिंह नहीं ये खिलाड़ी है टी20 वर्ल्डकप का असली 'सिक्सर किंग'

जानिए किन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड। 

most sixes
सबसे ज्यादा छक्के  
मुख्य बातें
  • युवराज सिंह नहीं हैं टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी
  • सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों में एक है चौंकाने वाला नाम
  • मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स का नाम भी है सूची में शामिल

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच भारत की मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 का आयोजन अक्टूबर में ओमान और यूएई में होने जा रहा है। पांच साल के लंबे अंतराल के बाद आयोजित होने जा रहे फटाफट क्रिकेट के महाकुंभ को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी बेहद उत्साहित हैं। ऐसे में टी20 विश्व कप से जुड़े रोचक आंकड़ों को फैन्स खंगाल रहे हैं। 

ऐसा ही एक रोचक आंकड़ा उभरकर सामने आया है कि 2007 से 2016 के बीच खेले गए टी20 विश्व कप के दौरान चौकों छक्कों की जमकर बारिश हुई। ऐसे में फैन्स जानना चाहते हैं कि कौन सी टीम के नाम सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। 

क्रिस गेल:
इस सूची में पहला नाम यूनिवर्स बॉस के नाम से विख्यात वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का है। 2007 से 2016 तक वर्ल्ड कप के सभी संस्करणों में भाग लेने वाले गेल के नाम टी20 विश्व कप के 28 मैच की 26 पारियों में  60 छक्के दर्ज हैं। यानी गेल औसतन एक टी20 मैच में 2 से ज्यादा छक्के जड़ते हैं।

युवराज सिंह:
इस सूची में दूसरे पायदान पर सिक्सर किंग के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का नाम है। युवराज ने 2007 से 2016 तक खेले सभी विश्व कप में कुल 31 मैच खेले और इस दौरान 33 छक्के जड़े। लगातार छह गेंद में छक्के जड़ने वाले युवराज ने टी20 विश्व कप में औसतन एक छक्का जड़ा है। 

शेन वॉटसन:
टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान शेन वॉटसन। वॉटसन ने साल 2007 से 2016 के दौरान खेले गए सभी छह विश्व कप में शिरकत की और 30 मैच में कुल 31 छक्के जड़ने में सफल रहे। यानी उन्होंने भी तकरीबन हर मैच में कम से कम एक छक्का जड़ा। 

एबी डिविलियर्स: 
टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों में चौथा नाम मिस्टर 360 के नाम से वर्ल्ड क्रिकेट में फेमस एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है। डिविलियर्स ने साल 2007 से 2016 के बीच छह विश्वकप में 30 मैच खेलकर कुल 30 छक्के जड़े। उनके बल्ले से हर मैच में कम से कम एक छक्का जड़ा  है। 

महेला जयवर्धने:
टी20 क्रिकेट लीग्स में इन दिनों बतौर कोच सफलता हासिल कर रहे महेला जयवर्धने ने 2007 से 2014 तक 5 बार टी20 विश्व कप में भाग लिया और इस दौरान खेले 31 मैच में कुल 25 छक्के जड़े।  


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर