हॉस्पिटल में एडमिट क्रिस गेल ने कहा- 'मैं यूनिवर्स बॉस हूं, मैं कभी बिना लड़े नहीं हारूंगा'

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Oct 11, 2020 | 17:13 IST

क्रिस गेल बीमार हैं उन्हें फूड प्वाइजनिंग हुई है, गेल ने अस्पताल से इंस्टा पोस्ट डालकर लिखा है- 'मैं आपको यह कह सकता हूं। मैं कभी बिना लड़े नहीं हारूंगा। मैं यूनिवर्स बॉस हूं'

Chris Gayle health
गेल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ लिखा, 'मैं आपको यह कह सकता हूं। मैं कभी बिना लड़े नहीं हारूंगा' 

अबू धाबी: किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है और लिखा है कि वे यूनिवर्स बॉस हैं। आईपीएल-13 में शनिवार को पंजाब को कोलकाता के खिलाफ करीबी हार का सामना करना पड़ा था। गेल ने हालांकि इस सीजन एक भी मैच नहीं खेला है, उनकी टीम अंकतालिका में सबसे नीचे बनी हुई है।

गेल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ लिखा, 'मैं आपको यह कह सकता हूं। मैं कभी बिना लड़े नहीं हारूंगा। मैं यूनिवर्स बॉस हूं। जो कभी बदलेगा नहीं। आप मुझसे सीख सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं जो कुछ भी करूं आप उसे फॉलो करें। मेरी स्टाइल और चमक को नहीं भूलिए। आप लोगों के समर्थन के लिए शुक्रिया।'

गेल आठ अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पेट खराब होने के कारण मैच नहीं खेल पाए थे।टीम के कोच अनिल कुंबले ने कहा था, 'गेल आज का मैच खेलने वाले थे लेकिन वो बीमार हैं। उन्हें फूड पोइजनिंग हुई है इसलिए वो अंतिम-11 में नहीं हैं।' पंजाब को बल्लेबाजी में समस्या हो रही है। उसके कप्तान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल को छोड़कर कोई और बल्लेबाज रन नहीं कर पा रहा है।
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर