Commonwealth Games2022: जेरमी लालरिनुंगा ने दिलाया भारत को दूसरा गोल्ड

Jeremy Lalrinnunga wins the Gold medal: भारतीय वेटलिफ्टर जेरमी लालरिनुंगा ने पुरुषों की 67 किग्रा भारवर्ग स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Jeremy-Lalrinnunga
जेरमी लालरिनुंगा 
मुख्य बातें
  • जेरमी लालरिनुंगा ने पुरुषों की 67 किग्रा भारवर्ग स्पर्धा में नए गेम्स रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड
  • स्नेच राउंड में 140 किग्रा वजन उठाकर उन्होंने हासिल कर ली थी निर्णायक बढ़त
  • क्लीन एंड जर्क में 160 किलो वजन उठाकर भी उन्होंने किया गोल्ड मेडल पर कब्जा

बर्मिंघम: 22वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय वेटलिफ्टर्स का शानदार प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। भारत को खेलों के तीसरे दिन जेरमी लालरिनुंगा ने दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। उन्होंने पुरुषों की 67 किग्रा भारवर्ग स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या 5 हो गई है। जिसमें 2 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक हैं। पांचों पदक भारत के लिए वेटलिफटर्स ने ही जीते हैं। 

गेम्स रिकॉर्ड के साथ लालरिनुंगा ने किया गोल्ड मेडल पर कब्जा
19 वर्षीय भारोत्तोलक जेरमी लालरिनुंगा कुल 300 किलोग्राम वजन उठाकर पहले पायदान पर रहे। स्नेच राउंड में वो 140 किग्रा वजन उठाकर पहले स्थान पर रहे और 10 किलो की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 160 किग्रा भार उठाकर अपने नाम स्वर्ण पदक कर लिया। हालांकि इस राउंड में वो दूसरे नंबर पर रहे लेकिन दोनों राउंड में सबसे ज्यादा वजन उठाकर उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।  जेरमी लालरिनुंगा ने स्नेच और क्लीन एंड जर्क राउंड में नया गेम्स रिकॉर्ड कायम किया। 

समोआ के खिलाड़ी ने जीता रजत और नाइजीरिया के खिलाड़ी ने कांस्य
स्पर्धा का रजत पदक पर समोआ के वैपावा नेवो ने 293 किग्रा भार उठाकर कब्जा किया। उन्होंने क्लीन एंज जर्क राउंड में 166 किग्रा वजन उठाकर नया गेम्स रिकॉर्ड कायम किया, स्नेच में वो 127 किग्रा भार उठा सके थे। वहीं स्नेच राउंड में 130 किलो वजन उठाकर दूसरे पायदान पर रहे नाइजीरिया के एडिडियोंग जोसेफ उमोफिया क्लीन एंड जर्क राउंड में 160 किलो वजन उठाकर तीसरे पायदान पर रहे। उन्होंने 290 किलो भार उठाकर कांस्य पदक पर कब्जा किया।


 

अगली खबर