ढाका में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने मैदान में गाड़ा झंडा, बांग्लादेशी फैंस चिढ़े, सीरीज से पहले बवाल !

क्रिकेट
भाषा
Updated Nov 17, 2021 | 06:10 IST

Pakistan Bangladesh Cricket Controversy: बांग्लादेश दौरे पर गई पाकिस्तानी क्रिकेट टीम वहां पहुंचते ही विवादों में आ गई है। पाकिस्तानी टीम ने ढाका में कुछ ऐसा किया कि बांग्लादेश में बवाल खड़ा हो गया है।

Pakistan cricket team flag controversy in Dhaka
ढाका में पाकिस्तानी टीम ने अभ्यास के दौरान गाड़ा अपना झंडा  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान का बांग्लादेश दौरा 2021
  • पाकिस्तानी टीम की एक हरकत से नाराज हुए बांग्लादेशी फैंस
  • मैदान पर झंडा गाड़ना बना विवाद, सीरीज से पहले खड़ा हुआ हंगामा

ढाकाः तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले एक अभ्यास सत्र के दौरान मीरपुर मैदान पर अपना झंडा लगाने के पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैसले से यहां बड़ा विवाद पैदा हो गया और बांग्लादेश के कई प्रशंसकों ने इसे देश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोहों से पहले राजनीतिक कदम बताया है। पाकिस्तानी टीम छह साल बाद बांग्लादेश दौरे पर पहुंची है।

एक प्रशंसक ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘कई देश कई बार बांग्लादेश आये हैं और अनेक मैच खेले हैं लेकिन किसी ने भी अभ्यास सत्र में अपने देश का झंडा जमीन पर नहीं गाड़ा। ऐसा क्यो किया गया। वे क्या साबित करना चाहते हैं।’’

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मामले को तूल पकड़ता देख सफाई में कहा कि पिछले दो महीने से वे टीम के अभ्यास के दौरान देश का झंडा जमीन में गाड़कर खेल रहे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर