कोविड-19 का असर, बिग बैश लीग में खिलाड़ियों के ऐसा करने पर सीए ने लगाया प्रतिबंध

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 24, 2020 | 12:26 IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बिग बैश लीग में खेल रहे खिलाड़ियों के ऊपर एक अतिरिक्त प्रतिबंध लगा दिया है।

BBL
बिग बैश लीग 2020 
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर सीए ने उठाया ऐहतियातन कदम
  • बिग बैश लीग में खिलाड़ियों के हेयरकट लेने पर लगाया प्रतिबंध
  • पहले खिलाड़ियों के पास सलून में मास्क पहनकर बाल कटाने की थी अनुमति

मेलबर्न: क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने सिडनी में कोविड-19 संक्रमण के नये मामले सामने के बाद जारी सख्त प्रोटोकॉल के तहत बिग बैश खिलाड़ियों के बाल कटवाने के लिये बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रोटोकॉल के अनुसार सीए ने डेविड वॉर्नर और सीन एबोट को यहां भारत के खिलाफ 'बाक्सिंग डे' टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के अपने साथी खिलाड़ियों के साथ जुड़ने से रोक दिया।

'सिडनी मार्निंग हेराल्ड' की रिपोर्ट के अनुसार दोनों को इसलिये रोका गया ताकि भारतीय टीम के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला पर कोई खतरा नहीं आये। रिपोर्ट के अनुसार संचालन संस्था ने बिग बैश लीग के खिलाड़ियों के लिये भी पांबदियां बढ़ा दी हैं और ऐसा न्यू साउथ वेल्स में हाल के मामलों को देखते हुए किया गया है जिसके कारण सिडनी की तीसरे टेस्ट की मेजबानी भी खतरे में पड़ गयी है।

पहले थी बाल कटाने की अनुमति
रिपोर्ट में कहा गया है कि सीए क्वींसलैंड प्रोटोकॉल के 21 दिसंबर के दस्तावेज के अनुसार बाल कटवाने के लिये बाहर जाने की भी अनुमति नहीं होगी। इसके अनुसार, 'एक दिसंबर को जारी किये गये प्रोटोकॉल में बाल कटवाने के लिये बाहर जाने की अनुमति थी बशर्ते सैलून के अंदर भी चेहरे पर मास्क पहना हुआ हो। लेकिन ताजा प्रोटोकॉल में इन पर रोक लगा दी गयी है।'

खिलाड़ी बाहर से मंगा सकते हैं खाना 
रिपोर्ट के अनुसार, 'खिलाड़ी और स्टॉफ बाहर से मंगाया गया खाना ले सकते हैं लेकिन इसे पहले से ऑर्डर किया गया हो और जब वे खाना लेंगे तो उन्हें अपनी टीम की यूनीफार्म में नहीं होना चाहिए।'
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर