महिला विश्व कप 2022: क्रिकेट फैंस के लिए सेमीफाइनल और फाइनल से पहले आई ये बड़ी खुशखबरी

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Mar 23, 2022 | 13:43 IST

Women's World Cup 2022 semifinals and final: क्रिकेट फैंस के लिए महिला विश्व कप 2022 सेमीफाइनल और फाइनल से पहले एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

Australia Women Cricket Team
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2022
  • न्यूजीलैंड में खेला जा रहा है टूर्नामेंट
  • अगले महीने होगा विश्व कप फाइनल

ऑकलैंड: न्यूजीलैंड सरकार ने कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील दे दी है, ताकि अधिक से अधिक प्रशंसकों को शोपीस आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल और फाइनल मैच देखने की अनुमति मिल सके।न्यूजीलैंड उन कुछ देशों में से एक है, जिसने महामारी के पिछले दो वर्षो के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू किया है।

पहला सेमीफाइनल मैच 30 को बेसिन रिजर्व (वेलिंगटन) और दूसरे सेमीफाइनल 31 मार्च को हेगले ओवल (क्राइस्टचर्च) में खेला जाएगा, जहां स्टेडियम पर प्रशंसकों के काफी संख्या में आमने की उम्मीद है। फाइनल डे-नाइट मैच तीन अप्रैल को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

क्रिकेट विश्व कप 22 के सीईओ एंड्रिया नेल्सन ने बुधवार को आईसीसी को बताया, 'विश्व कप सेमीफाइनल और फाइनल मैच एक विशेष अवसर हैं जो कभी-कभी आते हैं, यह वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च में क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक शानदार मौका है, जहां प्रशंसक टीमों के प्रदर्शन को देख पाएंगे।'

यह भी पढ़ें: किसी ने बल्ब बदलवाया और किसी ने कराया भांगड़ा, ऐश गार्डनर के इस जबरदस्त कैच पर आई मीम्स की बाढ़

आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा, 'हमे खुशी है कि हम आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 के समापन चरणों के लिए स्टेडियम में अधिक प्रशंसकों का स्वागत करने में सक्षम हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'हम जानते हैं कि न्यूजीलैंड के लोग खेल से कितना प्यार करते हैं और उनके पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं जो विश्व चैंपियन के खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और उसे हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के शानदार प्रदर्शन पर पीएम मोदी ने स्कॉट मॉरिसन को दी बधाई

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर