पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान- अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया ये फैसला तो क्रिकेट मूर्ख नजर आएगा

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 03, 2022 | 19:48 IST

Ian Healy came in support of Justin Langer: जस्टिन लैंगर को बतौर कोच नया अनुबंध दिए जाने को लेकर चल रही परिचर्चा पर पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने अपनी राय रखी है। 

Justine-Langer
जस्टिन लैंगर 
मुख्य बातें
  • पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने जस्टिन लैंगर का कार्यकाल बढ़ाने का किया है समर्थन
  • सफल कार्यकाल के बाद उन्हें बर्खास्त करने का निर्णय होगा हास्यासपद
  • लैंगर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने मजबूती से रखा होगा अपना पक्ष

मेलबर्न: पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली का मानना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के अनुबंध में विस्तार करेगा क्योंकि अगर सफल कार्यकाल के बाद वे उसे बर्खास्त करते हैं तो इससे खेल ‘मूर्ख’ नजर आएगा।

लैंगर का अनुबंध जून में खत्म होना है। उनकी अगुआई में पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 विश्व कप खिताब जीता और हाल में एशेज में भी दबदबा बनाते हुए 4-0 से जीत दर्ज की। वह भविष्य में अपनी भूमिका को लेकर सीए से बात कर रहे हैं।

अगर बर्खास्त हुए लैंगर तो मूर्ख नजर आएगा क्रिकेट
हीली ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, 'कोच किसी भी बड़े खिलाड़ी जितना महत्वपूर्ण नहीं होता....आप किसी सीनियर खिलाड़ी की तुलना में कोच को कहीं आसानी से बदल सकते हो।' उन्होंने कहा, 'हालांकि अगर वे जस्टिन लैंगर को बर्खास्त करते हैं तो खेल मूर्ख की तरह नजर आएगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे उसे बर्खास्त करेंगे।'

लैंगर ने रख दिया होगा अपना पक्ष
ऑस्ट्रेलिया की ओर से 1988 से 1999 के बीच 119 टेस्ट खेलने वाले 57 साल के इस पूर्व विकेटकीपर का मानना है कि दोनों पक्षों के बीच चर्चा लैंगर के नए अनुबंध के वर्षों की संख्या को लेकर हुई होगी। हीली ने कहा, 'वे उसे दो साल का अनुबंध देकर अपने साथ जोड़े रखना चाहते होंगे और वह अधिक समय का अनुबंध चाहता है, उसने संभवत: उन्हें बता दिया है कि वह क्या चाहता है।'

उन्होंने कहा, 'वह अपना पक्ष रख रहा होगा, जैसे कि वह चार साल का अनुबंध चाहता है और वे (सीए) कह रहे होंगे आपको चार साल नहीं मिल सकते, हम आपको दो साल दे सकते हैं और हम इसे तीन तक बढ़ा सकते हैं, क्या आप इसे स्वीकार करते हो?'

लैंगर के भविष्य में खिलाड़ियों की होगी अहम भूमिका 
हीली ने कहा, 'इन चीजों को लेकर गतिरोध हो सकता है लेकिन देखते हैं कि कारण क्या हैं।' कोच के रूप में अच्छे रिकॉर्ड के बावजूद पिछले कुछ समय से लगातार लिखा जा रहा है कि उग्र स्वभाव के कारण टीम के साथ उनके रिश्ते सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं। माना जा रहा है कि इस 51 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी का भविष्य तय करने में खिलाड़ियों की भूमिका अहम होगी।


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर