डेविड वॉर्नर ने की इस नियम के साथ छेड़छाड़ न करने की वकालत 

क्रिकेट
भाषा
Updated Apr 30, 2020 | 15:12 IST

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर(David Warner) ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आईसीसी(ICC) द्वारा नियमों में एक बड़ा बदलाव किए जाने की पहल का विरोध किया है।

David Warner
David Warner 
मुख्य बातें
  • डेविड वॉर्नर ने गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक लगा सकता है आईसीसी
  • ड्रेसिंग रूम साझा किए जाने से भी है संक्रमण का है जोखिम
  • आईसीसी गेंद को चमकाने के लिए दे सकता है वेसलीन जैसे उत्पाद के इस्तेमाल को मंजूरी

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर(David Warner) को नहीं लगता कि जब कोविड-19(Covid-19) महामारी खत्म होने के बाद दुनिया में क्रिकेट बहाल होगा तो गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल को रोकने की जरूरत होगी। उन्हें लगता है कि यह साथी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से कम या ज्यादा जोखिम भरा नहीं है।

ऐसी अटकलें हैं कि संक्रमण के जोखिम से बचने के लिये गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल को रोक दिया जायेगा। वॉर्नर ने 'क्रिकेट डॉट काम डॉट एयू' से कहा, 'आप ड्रेसिंग रूम साझा कर रहे हो और इसके अलावा भी आप सब चीजें साझा करते हो तो मुझे नहीं लगता कि इसे बदलने की जरूरत क्यों है।'

उन्होंने कहा, 'यह सब सैकड़ों वर्षों से चल रहा है, मुझे याद नहीं कि ऐसा करने से कोई बीमार हुआ हो। अगर आपको संक्रमित होना है तो मुझे नहीं लगता कि जरूरी नहीं कि यह सिर्फ इसी से हो।'

वॉर्नर ने कहा, 'मैं हालांकि इसे लेकर ज्यादा सुनिश्चित भी नहीं हूं लेकिन यह टिप्पणी करना मेरा काम नहीं है कि गेंद को चमकाने के लिये लार का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं। यह आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) और संचालन संस्थाओं का काम है कि वे फैसला करें।'

हालांकि पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट मानते हैं कि बदलाव को स्वीकार करना अहम है और थूक का इस्तेमाल पुरानी बात हो सकती है। टैट ने कहा, 'मैं गेंद पर लार लगाने के हक में नहीं हूं, यह अच्छा नहीं है। हमें संभावित बदलावों को स्वीकार करना चाहिए।'


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर