टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले ये दो काम करना चाहते हैं डेविड वॉर्नर, एक का भारत से कनेक्शन

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 29, 2021 | 13:36 IST

ऑस्ट्र्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले दो बड़ी ख्वाहिशें हैं। उन्होंने कहा कि वह 2023 एशेज और भारत में सीरीज जीतना चाहते हैं।

David Warner Retirement Plan
डेविड वॉर्नर  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया ने मौजूद एशेज पर कब्जा कर लिया है
  • ओपनर वॉर्नर की निगाह अब और एशेज सीरीज पर है
  • वॉर्नर के मन में भारत में सीरीज जीतने की भी तमन्ना है

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने से पहले इंग्लैंड में 2023 एशेज श्रृंखला जीतना और भारत को उसकी सरजमीं पर हराना चाहते हैं। एशेज श्रृंखला में 12 दिन के भीतर 3-0 से बढत बनाने के बाद 35 वर्ष के वॉर्नर ने स्वीकार किया कि उनका काम अभी पूरा नहीं हुआ है।

वॉर्नर इस साल टी20 विश्व कप में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे थे और ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार खिताब जीता था। उन्होंने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा, 'हमने अभी भारत को भारत में नहीं हराया है। हम ऐसा करना चाहेंगे। इंग्लैंड में 2019 में श्रृंखला ड्रॉ रही थी लेकिन उम्मीद है कि अगली बार हम जीतेंगे।'

बुरी तरह ढेर हुए 'इंग्लैंड के शेर', ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट और एशेज सीरीज पर किया कब्जा

इंग्लैंड में तीन श्रृंखलाओं में 13 और भारत में दो श्रृंखलाओं में आठ टेस्ट खेल चुके वॉर्नर का दोनों देशों में खराब रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने क्रमश: 26 और 24 की औसत से रन बनाये और एक भी शतक नहीं जमा सके।

अगली एशेज श्रृंखला तक वह 37 वर्ष के हो जायेंगे लेकिन उम्र उनके लिये महज एक आंकड़ा है। उन्होंने कहा, 'जेम्स एंडरसन ने उम्रदराज खिलाड़ियों के लिये मानदंड कायम कर दिये हैं। मैं अपनी ओर से रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता। मैं फॉर्म में हूं। नये साल में एक बड़ी पारी का इंतजार है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर