नई दिल्लीः आज के दिन क्रिकेट इतिहास में एक ऐसे खिलाड़ी ने एंट्री मारी थी जिसने आते ही दुनिया का दिल जीत लिया था। आज भी क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ियों की जब चर्चा होती है तो उनका नाम भी सामने जरूर आता है। लेकिन दुर्भाग्यवश इस खिलाड़ी का करियर सिर्फ 7 हफ्ते ही चल सका। वो खिलाड़ी थे दक्षिण अफ्रीका के बैरी रिचर्ड्स।
बात 1970 की है जब आज के दिन (22 जनवरी) दक्षिण अफ्रीका के लिए लंबे कद वाले बैरी रिचर्ड्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगाज किया। उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में 29 और दूसरी पारी में 32 रन बनाए। इसके बाद वो थमे नहीं। उन्होंने अगले तीन टेस्ट मैचों में 140, 65, 35, 81 और 126 रनों की पारियां खेलीं।
वो धुआंधार बैटिंग कर रहे थे, चार टेस्ट मैच खेल चुके थे लेकिन तभी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को रंगभेद विवाद के बाद बैन कर दिया गया। इसके बाद बैरी रिचर्ड्स कभी वापस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सका। उन्होंने अपना पहला मैच 22 से 27 जनवरी 1970 को खेला और अंतिम मैच 5 से 10 मार्च के बीच खेला। उनका करियर सिर्फ 7 हफ्ते तक ही चल सका।
बैरी रिचर्ड्स महान बल्लेबाज के रूप में जाने गए। बेशक उनका अंतरराष्ट्रीय करियर चार मैचों तक सीमित रहा लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 1964 से 1983 के बीच जमकर बल्लेबाजी की। रिचर्ड्स ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 339 मैच खेले, जिस दौरान उनके बल्ले से 28,358 रन बनाए। उनका औसत 54.74 का रहा था। उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में 80 शतक जड़े और 152 अर्धशतक जड़े। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 77 विकेट भी लिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल