'भारत में नहीं चलेगा ये फॉर्मूला'..दिनेश कार्तिक ने कप्तानी को लेकर दिया बेबाक बयान

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 03, 2022 | 22:03 IST

Dinesh Karthik on captaincy in Indian cricket: भारतीय क्रिकेट में कप्तानी को लेकर दिनेश कार्तिक ने बयान दिया है। उन्होंने अलग-अलग प्रारूप में अलग-अलग कप्तान के फॉर्मूले को दरकिनार कर दिया है।

Dinesh Karthik on different captains for formats
दिनेश कार्तिक  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • दिनेश कार्तिक ने दिया कप्तानी पर बेबाक बयान दिया
  • अलग-अलग प्रारूप में अलग-अलग कप्तान पर बोले कार्तिक
  • भारत में नहीं चल सकता ऐसा फॉर्मूला- कार्तिक

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए सभी तीन प्रारूप में एक ही कप्तान का समर्थन करते हुए कहा कि अलग प्रारूप में अलग कप्तान की नीति यहां नहीं चलेगी। कार्तिक ने श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के साथ टेस्ट कप्तान के रूप में पदार्पण करने जा रहे रोहित शर्मा को सभी प्रारूपों में कप्तान बनाए जाने की सराहना की।

दिनेश कार्तिक ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ‘‘भारत जैसे क्रिकेट देश को एक कप्तान की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी तीनों प्रारूप के लिए एक कप्तान के साथ काम करना काफी आसान है।’’

कार्तिक ने कहा, ‘‘मुझे याद है कि महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि भारत में अलग प्रारूप के लिए अलग कप्तान की नीति इतनी अच्छी तरह काम नहीं करेगी। हमारे साथ ऐसा अनुभव नहीं हुआ है इसलिए हमें नहीं पता। लेकिन अगर इस समय मैं देखूं तो मुझे लगता है कि वह (रोहित) सही व्यक्ति है। वह जब भी किसी चीज को छूता है तो वह सोना बन जाती है। वह जिस भी श्रृंखला का हिस्सा रहा उसे आसानी से जीता।’’

ये भी पढ़ेंः इसे निगलना हो सकता है मुश्किल, साहा और पंत को लेकर कार्तिक का बड़ा बयान

कार्तिक ने भारतीय गेंदबाजों का इस्तेमाल करने के तरीके और युवा खिलाड़ियों का साथ देने के लिए भी रोहित की सराहना की। भारत ने हाल में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 3-0 के समान अंतर के साथ क्लीनस्वीप किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर