महाराज ने बताया दिनेश कार्तिक के खिलाफ गेंदबाजी में क्यों होती है मुश्किल

क्रिकेट
भाषा
Updated Jun 18, 2022 | 19:32 IST

दक्षिण अफ्रीकी टीम के उपकप्तान केशव महाराज ने बताया है कि दिनेश कार्तिक के खिलाफ गेंदबाजी करना क्यों है मुश्किल काम?

Dinesh-Karthik-Rajkot
दिनेश कार्तिक  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • राजकोट में दिनेश कार्तिक ने खेली 27 गेंद में 55 रन की पारी
  • मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए
  • आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद की 3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी

राजकोट: दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक मैदान में ऐसे क्षेत्र में रन जुटाने की कोशिश करते हैं जहां पर सामान्य रूप से रन नहीं बनते हैं जिससे उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है। कार्तिक ने 27 गेंद में 55 रन की पारी खेली और यह 2006 में पहला टी20 मैच खेलने के बाद इस प्रारूप में उनका पहला अर्धशतक था। इस पारी की बदौलत भारत शुक्रवार को पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 2-2 से बराबर करने में सफल रहा।

कार्तिक ने रन बनाने के लिए मैदान का किया अच्छा इस्तेमाल
कार्तिक (37 साल) ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के साथ भारतीय टीम में एक और वापसी की। भारतीय टीम के ‘फिनिशर’ कार्तिक ‘पावरहिटिंग’ पर ही निर्भर नहीं रहते। उन्होंने रन जुटाने के लिये मैदान का अच्छा इस्तेमाल किया। शुक्रवार को उन्होंने स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ स्वीप शॉट के अलावा रिवर्स हिट से रन जोड़े।

असामान्य क्षेत्र में कार्तिक बनाते हैं रन
मैच के बाद महाराज ने कहा, 'वह (कार्तिक) शानदार फॉर्म में है और अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभा रहा है। वह निश्चित रूप से खेल के सर्वश्रेष्ठ ‘फिनिशर’ में से एक हैं। वह ऐसे क्षेत्र में रन जुटाते हैं जो सामान्य नहीं है इसलिये उसे गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है। हमने देखा कि इसलिये ही वह आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन खिलाड़ियों में से एक था। उसने आज शानदार ‘क्लास’ दिखायी और वह बेहतरीन खेला।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर