मैनचेस्टर: युवा सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में शतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। सिबली ने मैच के दूसरे दिन लंच से पहले करियर का दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट करियर का आगाज करने वाले सिबली ने अपना नाम इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में सबसे धीमा टेस्ट शतक जड़ने वाले दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में दर्ज करा लिया है।
करियर का आठवां टेस्ट खेल रहे सिबली ने जनवरी 2020 में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 133* रन की नाबाद पारी खेली थी। अपनी उस शतकीय पारी के बाद से वो अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे थे। साउथैम्पटन में खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में उन्होंने अर्धशतक(50) जड़ा था लेकिन इस पारी को तीन अंकों तक पहुंचाने में असफल रहे थे। ऐसे में मैनचेस्टर में टीम को खराब शुरुआत से उबारते हुए करियर का दूसरा और घरेलू सरजमीं पर पहला टेस्ट शतक जड़ दिया।
नासिर हुसैन के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
सिबली ने 312वीं गेंद पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने केवल चार चौके जड़े। उनका शतक इंग्लैंड के लिए साल 1990 के बाद टेस्ट क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी बल्लेबाज द्वारा जड़ा गया पांचवा सबसे धीमा टेस्ट शतक है। पिछले 30 साल में इंग्लैंड के लिए सबसे धीमा टेस्ट शतक जड़ने का रिकॉर्ड नासिर हुसैन के नाम दर्ज है। हुसैन ने 1999 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट में 343 गेंद में शतक पूरा किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल