WTC Ranking। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुई टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कुछ बदलाव हुए हैं। वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी टेस्ट में हराकर तीन मैचों की सीरीज जीतने वाली इंग्लैंड की टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंकतालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। इंग्लैंड के अब 226 अंक हैं। भारत 360 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 296 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। वेस्टइंडीज 40 अंक के साथ सातवें स्थान पर है।
इंग्लैंड-विंडीज टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड 146 अंक लेकर चौथे स्थान पर था जबकि न्यूजीलैंड 180 अंक के साथ तीसरे स्थान पर था। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की एशेज सीरीज ड्रॉ खेली थी जबकि दक्षिण अफ्रीका को चार मैचों की सीरीज में 3-1 से हराया था। वहीं वेस्टइंडीज को भारत ने उसकी घरेलू सीरीज में 2-0 से मात दी थी। अब इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पांच अगस्त से पहला टेस्ट खेला जायेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल